“मेगा बस्तर ओलंपिक” के लिए पंजीयन 20 अक्टूबर तक , खिलाड़ियों में उत्साह

(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)

LOK ASAR DANTEWADA

जिला प्रशासन, जिला पुलिस बल एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वधान में 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2024 तक विभिन्न चरणों में ” मेगा बस्तर ओलंपिक 2024″ का आयोजन किया जा रहा है।

प्रथम चरण में 1 से 20 अक्टूबर 2024 तक खिलाड़ियों का पंजीयन एवं 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक जोन स्तरीय (पंचायत), 1 से 15 नवम्बर 2024 के बीच विकासखण्ड स्तरीय आयोजन, जिला स्तरीय आयोजन 15 से 25 नवम्बर 2024 के बीच और संभाग स्तरीय आयोजन 26 से 30 नवम्बर 2024 के बीच तीन दिवसीय जगदलपुर में प्रस्तावित है।

इसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल और रस्साकसी जैसे कुल 11 खेल आयोजित किये जावेगा। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी, जिसके तहत जूनियर वर्ग 14 से 17 वर्ष एवं सीनियर वर्ग में 17 से अधिक कोई भी महिला/पुरूष खिलाड़ी भाग ले सकेगा।

अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी राजस्व जयंत नाहटा के द्वारा जोन स्तरीय, विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय आयोजन हेतु जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारियों को व्यापक रूप से आयोजन का प्रचार-प्रसार, पंजीयन, खेल मैदान, खिलाड़ियों हेतु आवास व्यवस्था इत्यादि के संबंध में महत्वपूर्ण एवं जरूरी निर्देश दिये गये।

इस प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण आत्मसमर्पित माओवादियों के लिए विशेष रूप से माओवादी प्रभावित दिव्यांगों और आत्मसमर्पित माओवादियों के लिए प्रतियोगिताएं सीधे संभाग स्तर पर आयोजित की जाएगी।

आयोजन में विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, शील्ड और नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों को आधार कार्ड, फोटो एवं बैंक खाता विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

खिलाड़ियों का पंजयीन बार कोड एवं लिंक- https://sites.google.com/view/bastarolympic/home के माध्यम से खिलाड़ी स्वयं कर सकते है अथवा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय एवं अपने संस्था के व्यायाम शिक्षकों के माध्यम से भी पंजीयन कराया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए मो.न.-9424279086, 7869112245, 87200600 में संर्पक कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *