करमजीत कौरके प्रथम कहानी संग्रह बीजी का लोकार्पण

LOK ASAR
JAGDALPUR

कहानीकार करमजीत कौर की प्रथम पुस्तक कहानी संग्रह बीजी का लोकार्पण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । त्रिलोक महावर ( संचालक छत्तीसगढ प्रशासन अकादमी) की अध्यक्षता एवं डाॅ.राजाराम त्रिपाठी (संपादक -ककसाड़ पत्रिका ) के मुख्य आतिथ्य में पुस्तक का लोकार्पण बस्तर चेंबर ऑफ कामर्स में नगर के साहित्यकारों की उपस्थिति में हुआ ।

विशिष्ट अतिथि बी. आर. नायडू , आकाशवाणी के उद्घोषक के.परेश एवं कथाकार सुश्री उर्मिला आचार्य मंचासीन थे । सृजन बिंब प्रकाशन की निदेशक रीमा दीवान चड्ढा ने कार्यक्रम का संचालन किया ।

आयोजन का शुभारंभ माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवन से हुआ । अतिथियों के सत्कार के बाद लेखिका करमजीत कौर ने कहानी संग्रह बीजी की प्रस्तावना रखी और कहा कि अपने अंतर्मन की भावनाओं को आज बीजी के माध्यम से वे अभिव्यक्त कर पाई हैं। यह पुस्तक उन्होंने अपनी मां और पति को समर्पित की है ।

अध्यक्ष त्रिलोक महावर ने संवेदना के धरातल पर रचे इस कहानी संग्रह को तकनीकी दौर में संवेदनहीन होते समाज के लिये आवश्यक बताया और इसका स्वागत किया । मुख्य अतिथि डाॅ.राजा राम त्रिपाठी ने करमजीत कौर के इस कहानी संग्रह को प्रशंसनीय कहते हुये उन्हें बधाई दी । बी.आर. नायडू ने लेखिका की बेबाक लेखनी की प्रशंसा की । के .परेश ने करमजीत कौर के साथ एंकरिंग के अनुभव साझा किये और उन्हें कलम की धनी कहा । उर्मिला आचार्य ने लेखिका की सहज अभिव्यक्ति की प्रशंसा की । खुदेजा खान ने पुस्तक की निष्पक्ष समीक्षा की और संवेदनशील कहानियों को पठनीय बताया । प्रकाशक रीमा दीवान चड्ढा ने लेखकीय साहित्यिक ईमानदारी और सत्य बयानी की साहसिकता पर लेखिका को साधुवाद कहा । पुस्तक का मुखपृष्ठ बनाने वाली भावना अरोरा का भी अभिनंदन किया गया। धन्यवाद करमजीत कौर ने दिया ।

     इस आयोजन में ललिता यादव ,वंदना भदौरिया एवं ज्योति चौहान ने सहयोग किया ।  आयोजन में नगर के प्रबुद्ध साहित्यकार मदन आचार्य ,सुभाष पांडे ,योगेन्द्र मोतीवाला , अवध किशोर शर्मा ,किशोर पारेख ,विपिन बिहारी दास ,धर्मेन्द्र ठाकुर  ,सनत जैन , मोहिनी ठाकुर ,नरेन्द्र पाढ़ी ,अनीता राज ,मधु कुशवाहा ,कविता बिजौलिया ,पूर्णिमा सरोज , रेखा कुमार, डाॅ.मूर्ति ,भरत गंगादित्य, शशांक शेंडे , विधु शेखर झा, ब्रजेश भदौरिया , संतोष दीवान  सपना दीवान एवं बड़ी संख्या में साहित्यकार उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *