रायगढ़ में अक्षय शिक्षा अंलकरण से सम्मानित हुए जिला बालोद के धर्मेंद्र कुमार श्रवण

लोक असर समाचार बालोद/रायगढ़

शिक्षाविद, साहित्य सर्जक, शिक्षकों के प्रेरक रहे अक्षय कुमार पांडेय के जन्म जयंती अवसर पर अक्षय शिक्षण समिति रायगढ़ के तत्वाधान में पंचम अक्षय शिक्षा अंलकरण समारोह 2022 का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के.के. तिवारी पूर्व कुलसचिव सागर विश्वविद्यालय म.प्र , कार्यक्रम की अध्यक्षता विजयनी देवी पांडेय जो स्व. अक्षय कुमार पांडेय की धर्म पत्नी एवं उनके सुपुत्र सतीश कुमार पाण्डेय जो कि वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली है। विशिष्ट अतिथियों में गौरकापा आश्रम के महंत वी. गिरि व निजानंद सरस्वती , डॉ. सुचित्रा त्रिपाठी, समाजसेवी एवं महिला रोग विशेषज्ञ सेवानिवृत्त चिकित्सक साधना पांडेय, सचिव शिक्षा शिक्षण समिति रायगढ़, वी.पी. चंद्रा प्राचार्य डाइट धमतरी, डॉ. फरहाना अली, प्राचार्य स्याहीमूड़ी कोरबा, लक्ष्मण मगर सहायक संचालक, गजेंद्र तिवारी प्राचार्य शिक्षण महाविद्यालय जांजगीर का कार्यक्रम को संपन्न कराने में विशेष योगदान रहा। इसके अलावा रामचंद्र शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, संचालन भोजराम पटेल जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना हायर सेकेंडरी स्कूल तारापुर द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 100 से अधिक प्रतिभावान शिक्षक जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने वाले शामिल हुए।

सम्मान की श्रेणी में बालोद जिला के संज्ञानात्मक व सह-संज्ञानात्मक क्षेत्र में अलख जगाने वाले एवं कोरोनाकाल में विशिष्टता हासिल करने वाले बालोद जिला के एकमात्र आदिवासी विकास खंड डौंडी के दूरस्थ अंचल गांव में बसे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी के व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार श्रवण को अक्षय शिक्षा प्रबोधक अलंकरण 2022 से नवाजा गया। जो हमेशा नवाचारी शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं। यह सम्मान पालक-बालक-शिक्षक के बीच सामंजस्य की स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास अपने 17 वर्ष के शिक्षकीय कार्य के अनुभव व मेहनत को बताता है। बच्चों को शिक्षा के बल पर सर्वांगीण विकास की ओर ले चलने वाले ऐसे शिक्षक अब तक उनके पढ़ाये हुए विद्यार्थी प्रशासनिक अधिकारी ,कर्मचारी,देश समाज सेवा कर अपने ग्राम में पहचान बन चुके हैं। वह अपने अनुभव को विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को सॅंवारने का सतत् प्रयास करते आ रहें हैं।
धर्मेंद्र कुमार श्रवण का चयन अक्षय शिक्षण समिति रायगढ़ द्वारा स्क्रैनिंग परीक्षण व साक्षात्कार के माध्यम से हर दृष्टि से योग्य पाए जाने एवं उनमें बच्चों को सिखाने की ललक व नवाचारी काम को प्रमुखता देना शामिल है। प्रदेश स्तरीय उत्कृष्टता प्रोत्साहन के लिए उन्हें 05 जून 2022 को अक्षय शिक्षा अलंकरण से सम्मानित करते हुए शाॅल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।

उन्हें सम्मानित किए जाने पर संस्था के प्राचार्य एस.जॉनसन एवं समस्त शिक्षकवृंद, शाला विकास समिति एवं ग्राम पंचायत खलारी, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़, समस्त साहित्य परिषद परिवार बालोद इकाई, छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन, नेशनल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन बालोद इकाई ने इस उल्लेखनीय व प्रशंसनीय कार्य पर हर्ष ज्ञापित करते हुए बधाइयां संप्रेषित किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *