(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
LOK ASAR DANTEWADA
जवाहर नवोदय विद्यालय, बारसूर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये कक्षा-9वीं,11वीं (रिक्त सीटों के लिये) में पार्श्व प्रवेश (Lateral Entry) हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित है। ऑनलाइन आवेदन 01 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं।
दंतेवाड़ा जिले के निवासी एवं सत्र 2024-25 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-8वी,10वीं में पढ़ रहे परीक्षा के लिए पात्र है।
ऑनलाईन आवेदन बेबसाईट Class-9 https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix एवं Class-11 https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11 से किया जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन पत्र पूर्णतः निःशुल्क है।
परीक्षा तिथि 08 फरवरी को परीक्षा जिला-दंतेवाड़ा में आयोजित होना निर्धारित है।
अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट अथवा कार्यालय प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, बारसूर, जिला-दंतेवाड़ा से संपर्क कर सकते है ।