LOK ASAR
BALOD
छत्तीसगढ राज्य पेंशनर समाज
जिला बालोद के समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों, पूर्व पदाधिकारियों, तहसील अध्यक्षों, उपाध्यक्षों एवं जिला के सदस्यों को सादर आमंत्रित किया गया है । 25 अक्तूबर को अपरान्ह एक बजे से सरस्वती शिशु मंदिर झलमला में मासिक बैठक रखी गई है।
बैठक के प्रस्ताव निम्न लिखित है-
1-नव निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनन्दन एवं निवृतमान पदाधिकारियों का विदाई सम्मान।
2_नवंबर 2024 में जीवन प्रमाण पत्र भरना।
3-पेंशनर दिवस समारोह आयोजित करना।
4’कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय का प्रतिवेदन।
5,तहसील व जिला से उच्च स्तरीय समाज के लिए अंशदान पर विचार।
6,रसीद बुक व लेटर पेड के प्रारुप का निर्धारण।
7’दीपावली पर समसामयिक विचार अभिव्यक्ति।
8,जिला संगठन के लिए पदाधिकारियों का मनोनयन।
9-अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष के अनुमति से आंमत्रित रहेगें।