कला उत्सव का आयोजन जिला ग्रंथालय दंतेवाड़ा में किया गया

(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)

LOK ASAR DANTEWADA

समग्र शिक्षा अंतर्गत जिले के माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने उसे पोषित करने और शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देदेश्य से वर्ष 2024-25 के कला उत्सव का आयोजन 22 अक्टूबर 2024 जिला ग्रंथालय दंतेवाड़ा में किया गया। इसमें जिले के 10 शालाओं से छात्र-छात्राओं से प्रतिभागिता की।

कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं का आयोजन किया गया जैसे संगीत (गायन) (वादन) नृत्य, नाटक, दृश्यकला, पारंपरिक कहानी, उक्त कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में अभिषेक राय, (एकलव्य कुआकोण्डा) राजेश अन्नत, डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री हितावर, माया मेश्राम, (केन्द्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा) कु. अर्शी गुप्ता, केन्द्रीय विद्यालय बचेली ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में सभी विद्याओं में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुत देगें।

बी.आई.ओ.पी. सेकेण्डरी स्कूल किरन्दुल के छात्र-छात्राओं ने समूह, नृत्य, एकल नृत्य, समूह गायन, समूह वादन, नाटक समूह व एकल कहानी वाचन एवं मूर्तिकला में राज्य स्तर हेतु अपना स्थान बनाया। वही डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल किरन्दुल के छात्र-छात्राओं ने एकल गायन व एकल वादन तथा शा.उ.मा.वि. दंतेवाड़ा के एकल गायन व एकल वादन तथा शा.उ.मा. वि. दंतेवाड़ा के विद्यार्थियों ने दृश्यकला द्विआयामी में राज्य स्तर हेतु अपना स्थान बनाया।

उक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एस. के. अम्बस्ट, सहायक संचालक, अहिल्या ठाकुर, सहायक परियोजना अधिकारी, केशव सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी नेहा नाथ, उ‌द्घोषिका नीलिमा कर्मकार, एवं समग्र शिक्षा, माध्यमिक स्तर के कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *