सक्षम बिलासपुर के जिला सचिव एवं महिला प्रमुख द्वारा नशा मुक्ति हेतु काउंसलिंग

LOK ASAR BILASPUR

राजेंद्र नगर सरकारी मिडिल स्कूल में कुछ बच्चों में नशे की आदत पाई गई है. स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को काउंसलिंग और मोटिवेशनल स्पीच हेतु सक्षम संस्था से निर्मल कुमार घोष एवं महिला प्रमुख शेफाली घोष तथा पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं चेतना के नशा मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को समझाइश तथा मोटिवेशनल स्पीच के लिए बुलाया गया.

24 अक्टूबर को सक्षम की ओर से दोनों कार्यकर्ता स्कूल पहुंचकर बच्चों को नशा के बारे में एवं नशा मुक्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए नशा से जीवन में दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई.

बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई कर अपने और देश के उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया और गरीब से गरीब बच्चे भी मन लगाकर पढ़ाई कर देश के सर्वोच्च स्थान में पहुंच सकते हैं इस बारे में उदाहरण स्वरूप देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं बिलासपुर के कलेक्टर का उदाहरण दिए. मोबाइल में किसी भी प्रकार की गेम ना खेलें, सिर्फ मोबाइल पढ़ाई के लिए एवं कम से कम उपयोग में लाएं. इस तरह से बच्चों को पुलिस विभाग से आई अधिकारियों द्वारा बच्चों को आत्म सुरक्षा गुड टच बैड टच एवं व्यवहार के संतुलन के बारे में जानकारी दी गई. सक्षम के जिला सचिव निर्मल कुमार घोष द्वारा बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई कर अपने उज्जवल भविष्य बनाने के लिए मोटिवेशनल स्पीच दिया और बच्चों से शपथ ग्रहण भी कराई.

सक्षम संस्था की ओर से जिला सचिव निर्मल कुमार घोष, महिला प्रमुख श्रीमती शेफाली घोष पुलिस विभाग की ओर से हेमलता गौराहा एवं शिवानी सिंह मोटिवेशनल स्पीच दिए.

इस कार्यक्रम में श्रीमती कुंती कल कुर्रे प्रधान पाठक, श्रीमती किरण मूले , आश्रिता मिंज , चंद्रकला शर्मा, रश्मि द्विवेदी, असीमानंदा, मदीना बंजारे, शर्मिला पोर्ते, माया तिवारी, आनिमा चतुर्वेदी, स्मिता राय, आदि मौजूद रहे. स्कूल के सभी बच्चे एवं स्टाफ उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *