ग्राम हीरानार की महिला समूह कर रही हैं देशी नस्ल के कुक्कुटों से अण्डों का उत्पादन

(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)

LOK ASAR DANTEWADA

पशु चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार डी.एम.एफ. मद अंतर्गत स्वीकृत ग्राम हिरानार में देशी मुर्गी पालन कार्य हेतु मां फूल सुन्दरी स्व सहायता समूह को उन्नत नस्ल के देश मुगी, मुर्गा अण्डा उत्पादन हेतु प्रदाय किया गया है।

ज्ञात हो कि इस समूह को 220 नग मुर्गी एवं 22 नग मुर्गा प्रदाय किया गया है, जिससे समूह के द्वारा प्रतिदिन लगभग 90-100 अण्डा उत्पादन हो रहा है।

इस प्रकार मां फुल सुन्दरी स्व सहायता समूह द्वारा विगत माह में लगभग 8-9 हजार रूपये लाभ अर्जित किया गया। देशी अण्डा खरीदने बोमड़ा कश्यप मां फूल सुन्दरी स्व सहायता समूह मोबाइल नं (7587499156) में सम्पर्क कर 10 प्रति नग के दर से अण्डा क्रय कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *