LOK ASAR
RAIPUR
छत्तीसगढ़ विकलांग मंच के प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद छाटा व उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा के नेतृत्व में 25 अक्तूबर को समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से सौजन्य मुलाकात किये , जिसमें राज्य के दिव्यांगों के समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा किये। उनमें प्रमुख रूप से इन समस्याओं से समाज कल्याण को अवगत कराया गया –
0 दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को पूरे प्रदेश में शक्ति से लागू किया जावे।
0 दिव्यांग पेंशन में गरीबी रेखा 2002 की सर्वे सूची की बाध्यता को खत्म किया जावें।
0 दिव्यांग पेशन 5000 रूपए किया जाए।
0 दिव्यांगों के रिक्त पद जो खाली है उस पर बैकलॉग भर्ती लिया जावें।
0 वित्त विकास निगम द्वारा दिये गये ऋण को माफ किया जावे एवं बिना गारंटेर के 5 लाख तक का ऋण दिव्यांग बेरोजगारों को स्वरोजगार करने के लिए प्रदान किया जाए।
0 दिव्यांगों को प्रदान किये जानें वाले सभी विभागों की सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार ग्राम स्तर तक किया जावें।
0 दिव्यांग आयोग का गठन अतिशीघ्र किया जावें।
0 महतारी वंदन योजना जैसे दिव्यांग अविवाहित महिलाओं के लिए विशेष योजना बना कर योजना का लाभ दिलाया जावे। 0 गुणवक्ता युक्त सहाय उपकरण उचित नाप तौल के साथ वितरण किया जावे।
0 सभी सरकारी व सार्वजनिक स्थलों में बाधामुक्त वातावरण का निर्माण करवाया जावे।0 राज्य में दृष्टिबाधित व मूकबधिर बच्चों के लिए सभी जिलों में विशेष विद्यालय की स्थापना कर प्रारंभ करवाया जावे।
इन मुद्दों को लेकर गहन चर्चा किया गया। चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ विकलांग मंच के साथ मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एक विशेष बैठक करने के लिए समाज कल्याण विभाग मंत्री महोदया ने स्वयं ये बात कही। दीपावली त्यौहार के पश्चात समाज कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
इस चर्चा के बाद छत्तीसगढ़ विकलांग मंच के प्रतिनिधियों के अनुरोध पर मंत्री समाज कल्याण के द्वारा छत्तीसगढ़ विकलांग मंच का राज्य स्तरीय बैठक अपने निवास पर ही आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के 10 जिलों के 20 प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए। व आगामी कार्ययोजना के बारें में भी चर्चा हुई।
इस मुलाकात व बैठक में छत्तीसगढ़ विकलांग मंच प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर छाटा, उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनवर खान, सचिव राकेश निर्मलकर, सह सचिव थानशवर निषाद व छत्तीसगढ़ विकलांग मंच के सदस्य नारायण पाल, ओमप्रकाश रजक, गौरव चंद्रकार, डिगम्बर सोनबोईर, राजेश वर्मा, घनश्याम देवांगन, प्रितम बंजारे, बंजरंग पटेल, मनोज कुमार, दीनदयाल भारती, ऋषि कुमार मिश्रा, दिलिप पोर्ते आदि शामिल रहे।