विधायक निषाद ने ग्राम रुदा में फीकल स्लज ट्रीटमैंट प्लांट(FTSP) का लोकार्पण किया

LOK ASAR
BALOD

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्मित फीकल स्लज ट्रीटमैंट प्लांट(FTSP) का लोकार्पण करते हुए विधायक ने क्षेत्रवासियों एवं ग्रामीणों के लिए इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस प्लांट की कुल क्षमता 30 कि.ली./सप्ताह है जो कि एक प्रकृति आधारित समाधान है, ऐसे उपचारित स्लज का उपयोग बाग-बगीचे एवं कृषि कार्य में किया जा सकता है. सूखे स्लज का उपयोग जैविक खाद के रूप में भी किया जा सकता है.

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू, विधायक प्रतिनिधि तरुण पारकर ,सागर साहू, सरपंच भगवान दास देशलहरे, पूर्व सरपंच जागेश्वर बारले, वेदराम टंडन, दिलीप बारले,अतिरिक्त सीईओ महेंद्र जांगड़े, दीनबंधु देशमुख, वीरेंद्र निषाद सहित प्लांट का संचालन कर रही महिला स्व- सहायता समूह के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *