गढ़बेंगाल के प्रभारी प्राचार्य को यथावत रखने की मांग को लेकर संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

LOK ASAR
NARAYANPUR

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला नारायणपुर ने हेमलता नाग, प्रभारी प्राचार्य, शा.उ.मा.वि. गढ़बेंगाल के विरुद्ध प्रकरण जांच के संबंध में 25 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया को ज्ञापन सौंपा।

महिला प्राचार्य को पूर्व में भी कुछ शिक्षकों द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया गया था एवं उच्चाधिकारियों को शिकायत की गई थी। जांच में प्राचार्य को निर्दोष और शिकायतकर्ता को दोषी पाया गया था। पुनः इनके साथ प्रताड़ना का व्यवहार किया जा रहा है,जो कि गलत है। इसलिए अजजा शासकीय सेवक विकास संघ द्वारा संज्ञान में लिया गया है।

संज्ञान में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि महिला प्राचार्य कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार छवि की हैं। अजजा वर्ग की होने के कारण कुछ शिक्षकों का व्यवहार इनके प्रति सहयोगात्मक एवं सकारात्मक नहीं है।

संघ ने मांग की है कि हेमलता नाग अजजा वर्ग की अधिकारी/कर्मचारी हैं एवं पूर्व में उच्चाधिकारियों द्वारा इन्हें निर्दोष साबित किया गया है।
 अतः इनके विरुद्ध प्रकरण पर जांच निष्पक्ष एवं सहानुभूतिपूर्वक की जावे एवं प्रभारी प्राचार्य के पद पर यथावत रखने हेतु कार्यवाही की जाये।

 इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष अशोक उसेंडी, महासचिव भागेश्वर पात्र, कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया उइके, चुम्मन सुधाकर,शिवराम नेताम, प्रकाशचंद्र मरावी एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *