LOK ASAR
KHAIRAGARH
एससी/एसटी समाज के बीच जागरूकता, भाई चारा, अपने अधिकार के सुरक्षा के लिए 26 अक्टूबर को खैरागढ़ अंबेडकर चौक में स्थित युवा मितान भवन में एससी/एसटी समाज का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया था। जिसमे बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
बैठक में शामिल एससी/एसटी समाज के लोगो ने सर्व सम्मति से संतराम छेदैया को एससी/एसटी संघर्ष मोर्चा (गैर राजनैतिक संगठन) का अध्यक्ष बनाया गया। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमेश कोठले को बनाया गया। संघ के संरक्षक के रूप में संतोष मारिया, मंशाराम सिमकर , उत्तम बागड़े, रामजी कवर, पल्टू राम बघेल, जगन टंडन, महेश बंजारे को सर्व सम्मति से संरक्षक बनाया गया। साथी ही उपाध्यक्ष कोसन दास कोसरे, महासचिव केदार मेश्राम, कोषाध्यक्ष जगदीश कोसरे, सह सचिव सुमित टांडिया, संयोजक सतीश टण्डेकर, सह संयोजक राधे लाल उके, मीडिया प्रभारी प्रशांत सहारे, आनंद घृतलहरे, कार्यकारणी सदस्य राम अवतार नेताम, जयपाल सोरी, अशोक मंडावी को बनाया गया।