LOK ASAR
BALOD/GURUR
गत दिवस तहसील मुख्यालय गुरुर से 7 किलोमीटर दूर स्वामी विवेकानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनेली ने अपने विद्यालय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती का आगाज़ किया. जिसमें विगत 25 वर्षों में इस विद्यालय से प्राविण्य सूची में उत्तीर्ण होकर देश और विदेश में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत अनेक प्रतिभावान डॉक्टर्स, इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे लगभग 25 से अधिक प्रतिभाओं एवं शाला के उन्नयन में अपनी दानशीलता का परिचय देने वाले अनेक दानवीरों का आत्मीय सम्मान किया गया.
आयोजन के मुख्य अतिथि टी.आर.जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी थे.
विशेष अतिथि के रूप में श्री पोषण लाल साहू जनपद पंचायत गुरुर, गजाधर कौशल अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रायगढ़, हलधर गंगबेर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरसी, गोविंद राम गजपाल सरपंच ग्राम पंचायत धनेली, ईश्वर लाल सार्वा सहित अनेक व्यक्ति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में भी अनेक अधिकारी-कर्मचारी एवं व्यवसायिक गण भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम के पूर्व ग्राम पंचायत व जन सहयोग द्वारा नवनिर्मित शेड एवं मंच का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया . उल्लेखनीय उपस्थिति के रूप में प्रोफेसर के. मुरारी दास व रंगमंचीय कलाकार तथा यूट्यूबर सुश्री मिथिलेश्वरी सेन सहित विद्यालय स्टाफ के अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व जन प्रतिनिधियों सहित अनेक ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही.
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं आभार प्रदर्शन करते हुए स्वामी विवेकानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य टी. के.साहू ने समाज सेवा के क्षेत्र में कौशल परिवार का जिक्र करते हुए कहा यह परिवार इस अंचल में समाज सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण नाम है जिन्होंने इस विद्यालय में अब तक चार लाख रुपए से अधिक दान स्वरूप प्रदान कर शाला के उन्नयन में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किया, इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी के व्याख्याता के. एल.गजेंद्र ने किया.
