(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट )
आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान में संचालित एकलव्य आवासीयों में शिक्षण सत्र 2024-25 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों का कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार समय प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित किया जाना है। जिसमें परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रवीणता के आधार पर बालिका वर्ग में 180 एवं बालक वर्ग 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है।
वर्ष 2025-26 में प्रथम बार प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाईन पंजीयन www.eklavya.cg.nic.in आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2024, ऑनलाइन भरे गए आवेदन में त्रुटि सुधार तिथि 11 से 19 दिसंबर 2024 (रात्रि 11ः59 बजे तक) विद्यार्थियों का प्रवेश जारी मेरिट सूची के अनुसार किया जायेगा तथा इसमें किसी परिस्थिति में अन्य विद्यालयों में परिवर्तन नहीं किया जायेगा।
प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पत्रों की संरचना में मानसिक क्षमता विकास, अंकगणित, भाषा-हिन्दी, अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषा को शामिल करते हुए 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे।
उत्तर पुस्तिका के लिए ओ.एम. आर. शीट होगा जिस पर उत्तर दर्ज किए जायेंगे। ओ.एम.आर. सीट पर लिखने के लिए केवल नीले, काले बॉल पॉइंट पेन का ही प्रयोग करना होगा। जो उनको स्वयं परीक्षा तिथि के दिन लाना होगा।
पेंसिल का प्रयोग सख्ती से निषेध होगा। विद्यार्थी की आयु 31 मार्च से 01 अप्रैल 2025 को 10 से 13 वर्ष के मध्य हो।
प्रवेश के समय कक्षा 5 वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। (औपचारिक, अनौपचारिक) छ.ग. राज्य का मूल निवासी हो। छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित जनजातीय वर्ग, समुदाय का सदस्य हो। विद्यार्थी को किसी अन्य विद्यालय से निष्कासित न किया गया हो। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये आयु सीमा में अधिकतम 02 वर्ष की छूट रहेगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने, विद्यार्थी के पात्रता संबंधी जानकारी या परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी हेतु जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिले में संचालित एकलव्य आदर्श विद्यालयों, खण्ड शिक्षा कार्यालय में हेल्पडेस्क स्थापित रहेगा।
