लोक असर समाचार चारामा
lokasar. Com
शा.पू.माध्यमिक शाला मचांदुर (चारामा ) में बाल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य ईश्वर छाटा रहे. विशेष अतिथि के रूप कचांदूर आवासीय केंद्र के कंप्यूटर शिक्षक अरविन्द शर्मा एवं लोक असर के प्रधान सम्पादक दरवेश आनंद रहे.
ईश्वर छाटा ने अपने सम्बोधन में शाला विकास समिति सदस्यों एवं शिक्षकों से अपील किया कि स्कूली बच्चों में नशा पान के आदि होने की शिकायत मिल रही है ख़ासकर उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के. इसे लेकर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने पलकों से अनुरोध किया कि इस लेकर गांव में बैठक करा बच्चों को गलत दिशा में जाने से रोकें. साथ ही उन्होंने शिक्षा को लेकर जोर दिया. छाटा ने पलकों से कहा कि बच्चों को उनके पसंद की विषय चुनने स्वतंत्र रखें, ताकि बच्चे अधिक से अधिक अपने प्रतिभा को बढ़ा सके. बच्चे अधिकतर माँ बाप की पसंद के चलते अपना भविष्य बर्बाद कर देते हैं. ऐसे में बच्चों के रूचि अनुरूप विषय चुनने दें. इस वर्ष स्कूली बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण के लिए 5000₹ देने की घोषणा किया. बता दें कि बीते वर्ष भी 5000₹ की राशि शैक्षणिक भ्रमण के लिए दिये थे .
प्रधान पाठक एस आर मेश्राम ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तित्व पर विस्तार से जानकारी बच्चों को दिया. शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ताम्रजध्वज साहू ने नेहरू जी को चाचा क्यों कहा जाता इस पर अपनी बात रखी.
इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति सदस्यों में संगीता मानिकपुरी, चंद्रहास निषाद, रामू राम मारगियां, सेवती बाई, गीतेश्वरी साहू, मुकेश्वरी निषाद एवं ग्राम पटेल धर्मेन्द्र जैन सहित शिक्षक ए के नेताम, एम के देवांगन, जी एल निषाद, श्रीमती एस सिन्हा एवं आर निषाद भृत्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर बच्चों द्वारा पारम्परिक लोक गीत में मनमोहक भाव नृत्य की प्रस्तुति दी गई.
आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक ए के नेताम ने किया. साथ ही उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के सम्बन्ध में भी बात रखे.
