डंगनिया (गुंडरदेही ) में सात दिवसीय रासेयो विशेष शिविर 19 नवम्बर से

lokasar balod

गुंडरदेही के समीपस्थ ग्राम डंगनिया में रासेयो का सात दिवसीय शिविर का आयोजन माता कर्मा महाविद्यालय, गुण्डरदेही के तत्वावधान में 19 नवंबर से 25 नवंबर तक किया जा रहा है.

शिविर के दौरान प्रतिदिन बौद्धिक परिचर्चाएं होंगी .
इस तारतम्य में 20 नवंबर के बौद्धिक परिचर्चा में

सुरेश कुमार साहू (अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही)
कोमल सिंह ध्रुव तहसीलदार तह, कार्यालय गुण्डरदेही),संजय शुक्ला (तहसीलदार कार्यालय गुण्डरदेही) वक्तव्य देंगे.

21नवंबर को मुख्य अतिथि होंगे

भोजराज नाग (सांसद कांकेर लोकसभा) एवं वक्तव्य देंगे. पद्मश्री शमशाद बेगम (महिला कमांडो प्रमुख ) एवं त्रिलोक टंडन (एड्स काउंसलर, सी एस सी गुुण्डरदेही) वहीं रात्रि 8.00 बजे ऑचलिक कवियों द्वारा कवि सम्मलेन होगा.
22 नवंबर को बौद्धिक परिचर्चा में शिरकत करेंगे सीताराम साहू श्याम (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक), अजीत ओगरे, (डी.एस.पी. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट राजनांदगाव), भुवन सिन्हा (राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक)

23 नवंबर को सत्येंद्र साहू (राज्यपाल से सम्मानित स्वयं सेवक ), मनोज साहू (रा से यो कार्यकर्ता ) बौद्धिक परिचर्चा को गति प्रदान करेंगे.
24 नवंबर को बौद्धिक परिचर्चा के साथ स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे कुंवर सिंह निषाद विधायक गुण्डरदेही विधान सभा, स्वास्थ्य परिचर्चा में व्याख्यान देंगे डॉ. मानसी गुलाटी एवं टीम (श्री रमेश चंद्र फाउंडेशन एवं श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस द्वारा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ नीता वाजपेई (राज्य संपर्क अधिकारी रासेयो, पदेन उप सचिव उशिछ.ग.) इसी दिवस मुख्य अतिथि के हाँथो पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा. यह आयोजन डिगेन्द्र कुमार साहू, (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो कर्मा महाविद्यालय, गुण्डरदेही )एवं संरक्षक एम. एल. देशमुख, माता कर्मा महाविद्यालय, गुण्डरदेही तथा डॉ. लीना साहू( रासेयो जिला संगठक बालोद) के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *