24 नवंबर को अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के शपथ ग्रहण समारोह रायपुर में

lokasar raipur

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय प्रबंधकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह 24 नवंबर को पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता रामविचार नेताम मंत्री –आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण छत्तीसगढ़ शासन,अति विशिष्ट अतिथि केदार कश्यप मंत्री–संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग छत्तीसगढ़ शासन , देवेंद्र प्रताप सिंह राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़, सुश्री लता उसेंडी विधायक कोंडागांव, नीलकंठ टेकाम विधायक केशकाल, तुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक– पाली तानाखार,जनक ध्रुव विधायक बिंद्रानवागढ़, फूलसिंह राठिया विधायक रामपुर, चैतराम अटामी विधायक दंतेवाड़ा, प्रणव कुमार मरपची विधायक मरवाही, आशाराम नेताम विधायक कांकेर, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांताध्यक्षगण सर्व सरजियस मिंज (आई ए एस) , बी एल ठाकुर (आई ए एस) , जी.एस. धनंजय (आई ए एस) , शिशुपाल शोरी (आई ए एस), विजय ध्रुव (आई एफ एस) होंगे।

उक्त अवसर पर उपस्थिति की अपील संघ के प्रांताध्यक्ष आर. एन. ध्रुव द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *