lokasar pakhanjur
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पी व्ही 61 संकुल बारदा 01 में बाल मेला एवं न्योता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि देवकुमार शील (बीईओ), बिप्लब बनर्जी (बीआरसी), गजाधर जैन (संकुल प्राचार्य), सुधांशु हालदार, तारक दास (संकुल समन्वयक), अवध नागवंशी (संकुल समन्वयक), विभा दास, नमिता आदि के विशिष्ट आतिथ्य में बाल मेला आयोजित हुआ।
बच्चों के द्वारा दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली सामग्री बनाकर स्टाल लगाकर सामग्री विक्रय किया गया. कुल मिलाकर दस हजार रुपए से अधिक की सामग्री बेची गई । सभी ग्रामीण, आसपास के विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, एवं अतिथियों के द्वारा सामग्री खरीदा गया।
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के तहत आकर्षक माडल निर्माण, रंगोली बनाया गया था।
अतिथियों और ग्रामीणों द्वारा स्टाल, प्रोजेक्ट कार्य, रंगोली को मुआयना कर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी गई। बच्चों और रसोईया, सफाईकर्मी को भी सम्मानित किया गया।
बीईओ देवकुमार शील ने कहा ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। बीआरसी बिप्लब बनर्जी द्वारा विकासखण्ड स्तर पर पत्रिका निर्माण करने राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक कृष्णपाल राणा को जिम्मेदारी सौंपी गई। संकुल प्राचार्य गजाधर जैन द्वारा ऐसे कार्यक्रम सभी स्कूलों और संकुल स्तर पर करने और प्रचार प्रसार करने कहा गया ताकि बच्चे स्कूलों के प्रति समर्पित होकर शारीरिक मानसिक और बौद्धिक क्षमता में वृद्धि कर सके।
इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला पी व्ही 66 और प्राथमिक शाला पी व्ही 63 मंच का सफल संचालन राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक कृष्णपाल राणा द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में नरेश कुमार साहू, संतेष बघेल , उमारानी शील, सरस्वती कोमरे, हेलन कोटपरिया , बबली कोकड़िया , चंद्रभान गोटे, जयदेव मंडल सरपंच , सुधांशु खराती ग्राम अध्यक्ष , अमर मंडल अध्यक्ष एस एम सी , देवाशीष बढ़ई, श्रीवास सरदार, रसमय विश्वास, अमरावती टांडिया, शिवाजी पांडे, नंदिनी दास, सोनिया दास, तरूण, रुपाली, सुष्मिता, हसी, सुहाना, मृण्मय, राज, राजू, उदय, एवं समस्त छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा। अंत में सभी बच्चों को न्योता भोज कराया गया, जिसमें बीईओ, बीआरसी, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक तारक दास के द्वारा बच्चों को न्योता भोजन परोसा गया।