छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति, बस्तर जिला इकाई ने दी विमल कुमार को श्रद्धांजलि

lokasar jagdalpur


व्याख्याता विमल कुमार तिवारी का असामयिक निधन 27 नवंबर को हो गया । वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे , रायपुर में उनका ईलाज चल रहा था ।

आज़ एक दिसंबर को छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति, बस्तर जिला इकाई के तत्वावधान में अँचल के साहित्यकार शासकीय जिला ग्रंथालय में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए जिनमें –

शिव सागर त्रिपाठी , ऋषि शर्मा , विपिन बिहारी दास , शशाँक शेंडे , कृष्णशरण पटेल , रामेश्वर चँद्रा , पूर्णिमा सरोज , चमेली नेताम , डालेश्वरी पाँडेय , ज्योति चौहान , अनु तिवारी और अनुलता चँद्रा उपस्थित रहे । सभी साहित्यकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *