एकलव्य आवासीय विद्यालयों में ST विद्यार्थियों का वर्ष 2025-26 में 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन तिथि अब 31 दिसंबर तक में
(लोक असर समाचार दंतेवाड़ा)
भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली अंतर्गत गठित राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली द्वारा प्रवर्तित एवं छत्तीसगढ़ राज्य, जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीयन वेबसाईट htmp//eklavya.cg.nic.in पर 11 नवंबर 2024 से पंजीयन पंजीयन प्रारंभ कर दिनांक 19 जनवरी 2025 को प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन किया जाना था। उपरोक्त परीक्षा अपरिहार्य कारणों से दिनांक 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जावेगी।
प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संशोषित तिथि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक, तथा ऑनलाइन भरे गए फॉर्म मे त्रुटि सुधार, 01 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक एवं प्रवेश परीक्षा की तिथि 16 फरवरी 2025 तक निर्धारित किया गया है।