सरपंच ओम प्रकाश साहू ने ग्राम पंचायत किलेपार को दिलाई नई पहचान, जिला स्तरीय बेस्ट पंचायत अवॉर्ड से हुआ सम्मानित
LOK ASAR BALOD
ग्राम पंचायत किलेपार को बेस्ट पंचायत का अवॉर्ड प्रदान किया गया है। 19 नवम्बर 2024 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत गुण्डरदेही द्वारा संयुक्त तौर से इस वर्ष का बेस्ट पंचायत का अवॉर्ड किलेपार को प्रदान किया है। इसका पूरा श्रेय किलेपार ग्राम पंचायत के सरपंच ओम प्रकाश साहू को जाता है।
यह बताया जाना जरूरी होगा कि इसके पहले दो पंचवर्षीय कार्यकाल में चुने गए सरपंचों ने अपना कार्यकाल तक पूरा नहीं कर पाए यानी दो पंचवर्षीय के दौरान ग्रामवासियों ने चार सरपंचों का कार्य देखें। किन्तु किसी भी सरपंच ने पंचायत के विकास में कोई कार्य नहीं किया। जबकि वर्तमान सरपंच विकास के कई आयाम गढ़ने में सफल रहे हैं।
विशेष कर किलेपार पंचायत के आश्रित ग्राम खपरी हीरू में ग्रामीण वर्षों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे थे, जिसका वर्तमान सरपंच द्वारा हल निकाला गया। यही वजह है कि किलेपार को बेस्ट पंचायत के अवॉर्ड प्राप्त हुए हैं। बतातें चलें कि सरपंच ने खपरी हीरू में पेयजल आपूर्ति के लिए मनरेगा अंतर्गत जल संरक्षण कूप निर्माण योजना को अमलीजामा पहनाया है। इसके बाद ग्रामीण जनों को पीने का शुद्ध पानी मिलने लगा।
इसके अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालय किलेपार एवं आश्रित ग्राम खपरी हीरू में सेगरीगेशन, कलामंच में टीन शेड निर्माण, समुदायिक भवन के अलावा सौर ऊर्जा युक्त पानी टंकी बनवा कर पानी एवं विद्युत की आवश्यकता को पूरा कर इस समस्या से ग्राम को निजात दिलाए। इसके अतिरिक्त दोनों गांव के तालाबों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण, खेल मैदान, गली सीमेंटीकरण, गलियों में पानी निकासी के लिए नाली निर्माण खपरी के सभी वार्डों में। वहीं पंचायत भवन में प्रकाश व्यवस्था के लिए सौर ऊर्जा पैनल साथ ही रंग रोगन एवं टाइल्स लगवाया गया है जो अब तक कि किलेपार पंचायत के लिए बड़ी उपलब्धि है।