परलकोट के पावन धरा पर मुख्यमंत्री ने शहीद गेंदसिंह को पुष्पांजलि अर्पित की

LOK ASAR PAKHANJUR

सुशासन के एक साल पूरा होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पखांजूर में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन का शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज के महासचिव डॉ कृष्णपाल राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री का पखांजूर आगमन पर सर्व प्रथम परलकोट के भूमिया राजा शहीद गेंदसिंह बाऊ के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान समाज प्रमुखों के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद गेंदसिंह बाऊ जी के नाम से छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार देने, शहीद गेंदसिंह बाऊ के वंशज को पेंशन देने एवं पखांजूर में शहीद गेंदसिंह स्मारक भवन अति जर्जर होने पर नवीन भवन स्वीकृति प्रदान करने ज्ञापन मुख्यमंत्री महोदय जी को दी। इनके इस मांगों को पूरा करने आश्वासन दिए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विक्रम सिंह उसेंडी विधायक अंतागढ़, आशाराम नेताम विधायक कांकेर, मंतूराम पवार भूतपूर्व विधायक, सतीश लाठिया जिला अध्यक्ष, मोनिका शाहा अध्यक्ष नगर पंचायत पखांजूर, निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर कलेक्टर कांकेर, अंजोर सिंह पेकरा एसडीएम पखांजूर, संरक्षक दामेसाय बघेल, हेमंत वैद्य, लक्ष्मण खुड़श्याम ब्लॉक अध्यक्ष बालोद महासभा, अशोक औरसा, दिनानाथ चुरेन्द्र, गणेश्वरी राणा, भुनेश्वरी वैध, भानूमती पद्माकर, महेश्वरी बघेल, भुवनवती बघेल, हेमलता बघेल, चंद्रकुमारी नाग, राकेश कुमार अमेला, सुनिल घुमरा, मुकुंद राणा, एवं हल्बा समाज के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *