दंतेवाड़ा पी डब्ल्यू डी में वर्षों से जमे अधिकारी एस एल ठाकुर स्थानांतरण बाद भी जाने को तैयार नहीं है । न ही नए अधिकारी को कार्यभार सौंप रहा है।
(हमारे lok asar संवाददाता दंतेवाड़ा)
ईई लोक निर्माण विभाग जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा का तबादला शासन द्वारा कर दिया गया है। तबादला आदेश प्राप्त होने के दो सप्ताह बाद भी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हो रहा है। जबकि आदेश क्रमांक एफ 1- 10/2024 नवा रायपुर अटल नगर से जारी सूची अनुसार शिव लाल ठाकुर कार्यपालन अभियंता को दंतेवाड़ा संभाग से हटा कर कार्यालय प्रमुख अभियंता लो नि वि नवा रायपुर कर दिया गया है। किन्तु वह दंतेवाड़ा छोड़ ने तैयार नहीं है। जिसे लेकर नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी तरह तरह की चर्चाएं होने लगी है।
खबर यह भी सामने आ रही है कि कलेक्टर द्वारा नए अधिकारी बी के गोटी को अतिशीघ्र पदभार दिए जाने का फ़रमान को भी उनके द्वारा धत्ता बता दिया। चर्चा यह भी है कि मंत्रालय स्तर से अपना तबादला रुकवाने दौड़ भी लगा रहे हैं। इसे लेकर नगर के लोगों में जिज्ञासा है कि ऐसा क्या कारण हो सकता है कि ईई शिव लाल ठाकुर दंतेवाड़ा से जाना नहीं चाहते?
सूत्रों की मानें तो दंतेवाड़ा में पदस्थापना के बाद से विभाग में निकलने वाली निविदाओं में लंबे समय से उनका कमान होना भी बताया जाता है। विदित है कि पिछले तीन वर्षों से एक ही स्थान पर कुण्डली बना कर बैठे हुए हैं। आख़िर माजरा क्या है कि दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ होने के बाद अधिकारी कर्मचारी यहां से जाना नहीं चाहते? कालांतर में भी इस तरह का वाक्या हुई है इसमें पी डब्ल्यू डी के ई ई भी अछूता नहीं है?
खैर अब ये देखना मायने रखता है कि उनका यहां से जाना कब होता है? या फिर अपना तबादला रुकवाने में सफल जाते हैं।