(प्रोफे. के.मुरारी दास की रिपोर्ट)
लोक असर समाचार बालोद/धमतरी/गुरुर
समता साहित्य अकादमी के राज्य इकाई द्वारा धमतरी में सदगुरु कबीर के 625 की जयंती पर विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ.आयोजन के मुख्य अतिथि थे मणिपुर नार्थ ईस्ट टीवी के श्री सोनाबम लोनाजीत सिंह
कार्यक्रम की शुरुआत धमतरी बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रगान व अतिथियों के सम्मान में बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है की सुमधुर धुन के साथ हुआ. तत्पश्चात माया दास टंडन व साथियों के नेतृत्व में राज्य गान अरपा पैरी के धार महानदी के अपार व कबीर के विभिन्न पद की संगीतमय प्रस्तुति की गई. इसी कड़ी में राग रंग धमतरी द्वारा भी संचालक भूषण पटेल के निर्देशन में एक डाल पर पंछी बैठा तथा कबीर के विभिन्न भजनों की शानदार प्रस्तुति की गई. इसी श्रृंखला में देवदास राज्य शासन अलंकरण से सम्मानित हरिप्रसाद अनंत द्वारा भी लोक शैली में भजन की प्रस्तुति हुई . दूसरे सत्र में कवि गोष्ठी को संचालित किया गया जिसमें सुश्री माधुरी डड़सेना मुदिता, डॉ रविंद्र वर्मा रवि, व रवि शंकर भारद्वाज वह अन्य कवियों ने समसामयिक विषयों में काव्य प्रस्तुति दी.
विशिष्ट अतिथि के रूप में ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश साहू ने कहा- हर साल इस धरती पर लगभग 5 करोड लोग आते हैं और चले जाते हैं जिसमें दो चार लोग ही ऐसा होते हैं जो सत्य के पुजारी होते हैं तथागत बुद्ध और सदगुरु कबीर ऐसे ही लोगों में से एक थे जो न सिर्फअपने कुल के दीपक बने सके बल्कि सत्य के लिए आजीवन संघर्ष भी किया. आज की तारीख में भारतीय संविधान की धारा 19 के तहत हमें अभिव्यक्ति की आजादी की स्वतंत्रता को भी षडयंत्र पूर्वक कुचलने का दुष्चक्र चल रहा है. हमारे लोग आज इन महापुरुषों की विचारों को मात्र राजनीतिक उपयोग के लिए कर रहे हैं सामाजिक परिवर्तन के लिए नहीं जो कि देश और समाज के लिए बहुत ही हानिकारक है
मुख्य अतिथि और नार्थ ईस्ट.tv मणिपुर इंफाल के फोना बम लोनाजीत सिंह ने *contribution of Kabir in social change* सामाजिक परिवर्तन में कबीर के योगदान पर संक्षिप्त चिंतन प्रस्तुत किया जिस का हिंदी भावार्थ प्रोफे. के. मुरारी दास द्वारा लोगों को हिंदी में बताया. अध्यक्षता श्रीमती सुशीला देवी बाल्मीकि ने की तथा संचालन समता साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जी.आर.ज्वाला व प्रोफे. के. मुरारी दास ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य, कला,संस्कृति,पत्रकारिता व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न प्रतिभाओं को अकादमिक अलंकरण से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित लोक कला के लिए समर्पित उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जी.डी मानिक, मुख्य अतिथि लोनाजीत सिंह व अन्य अतिथियों को एक साथ भारी भरकम पुष्पा हार के साथ सम्मानित किया गया
दोपहर 12:00 से संध्या 4:00 तक धमतरी के कर्मचारी भवन में चला यह विविधता पूर्ण कार्यक्रम यादगार रहा .
कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के अनेक प्रबुद्ध साथी व अनेक मीडिया पर्सन उपस्थित थे .