कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए
LOK ASAR BALOD
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज समाज कल्याण विभाग बालोद द्वारा जिले के दिव्यांग कलाकारों, खिलाड़ियों एवं प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज झलमला स्थित समाज कल्याण विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होकर दिव्यांगजनों को शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
इस दौरान ग्राम कचांदुर स्थित विशेष आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के दिव्यांग बच्चों द्वारा स्वागत गीत का मनमोहक प्रदर्शन किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले के दिव्यांग कलाकारों, खिलाड़ियों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित करने का यह अनूठा कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता को अपनी कमजोरी न समझे, अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहें, कठिन परिश्रम और मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने उपस्थित दिव्यांग कलाकारों और खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों ने अपने जीवन के संघर्ष और उपलब्धियों को भी साझा किया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अजय गेडाम सहित अन्य कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में जिले के दिव्यांगजन उपस्थित थे।