लोक असर समाचार बालोद/धमतरी
अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ द्वारा नारायणपुर जिला के ओरछा विकासखंड में आदिवासी वर्ग से विकास खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति अतिशीघ्र किए जाने, गजलू पोडियम सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला फुलनार सरपंच पारा, विकासखंड– जिला दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ का पदोन्नति उपरांत किए गए नियुक्ति आदेश में संशोधन किए जाने, बस्तर संभाग में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापित प्रयोगशाला लैब टेक्नीशियन की अंतिम मेरिट सूची में त्रुटि सुधार किए जाने, नरहरपुर विकासखंड में प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला पदोन्नति में नियमों का पालन नहीं किए जाने आदेश में संशोधन कराए जाने, कोंडागांव जिला में केजूराम पोयाम उप वन मंडल अधिकारी एवं मनोज चंद्र भंडारी प्रभारी परीक्षेत्र अधिकारी को आशुतोष पांडे, सुनील यादव, दुर्गानाथ देवांगन द्वारा जातिगत गाली–गलौज व मारपीट की धमकी देते हुए अनुसूचित जनजाति वर्ग के शासकीय वन अधिकारी के पद की छवि खराब करने व शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए अधिकारीगण से अवैध वसूली के उद्देश्य से आदिवासी अधिकारी कर्मचारियों के फोटो का गलत प्रयोग कर इंटरनेट सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक पर उल्टे सीधे मैसेज कर संचार तंत्र का दुरुपयोग करते हुए छवि खराब करके बदनाम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर कमिश्नर बस्तर संभाग श्याम धावडे से आर एन ध्रुव प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा भेंटकर ज्ञापन सौंपते हुए उचित कार्यवाही का मांग किए। कमिश्नर द्वारा सभी मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा पश्चात कार्रवाई का आश्वासन दिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बस्तर डी.एस. नेताम, जिला अध्यक्ष कोंडागांव मन्नाराम नेताम, शामू मौर्य जिला सचिव बस्तर, शरद कोडोपी जिला कोषाध्यक्ष कोंडागांव, ब्लॉक अध्यक्ष मोतीराम ध्रुव, संतोष नेताम उपस्थित थे।