लोक असर बालोद/ दल्ली राजहरा
शिक्षक लीलाधर ठाकुर एवं पदमिनी ठाकुर शिक्षिका ने अखिल भारतीय हल्बा -हल्बी समाज पुतरवाही के मंच पर शिक्षक दम्पत्ति के द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों का कक्षा 5 से 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
शिक्षक दम्पत्ति ने अपने पिताजी शत्रुघ्न सिंह ठाकुर के कर कमलों हाथों से बच्चों को सम्मान दिलवाया। शिक्षक लीलाधर ठाकुर ने 12वीं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 5000/- नगद राशि उसी प्रकार से 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 3000/- नगद राशि दिए गए।
इसके साथ ही सेवानिवृत शिक्षकों का मोमेंटो एवं शॉलभेंट करते हुए सेवानिवृत शत्रुघ्न सिंह ठाकुर ( प्रधान पाठक), हेमराज तारम ( प्रधान पाठक), बंशीलाल तारम ( बी. एस. बी. ) कर्मचारी, कचरू राम मारर्गीय (भृत्य ), भूतपूर्व सैनिक मिलन सिंह रावटे उसी प्रकार गांव की बेटी कु. वीणा ठाकुर वेटलिफ्टिंग ( नेशनल खिलाड़ी) का भी सम्मान किया गया।

इसके अलावा गांव के गणमान्य नागरिकों और बुजुर्गों का श्रीफल और गमछा भेंट कर सम्मान किया गया। शिक्षक लीलाधर ठाकुर, श्रीमती पदमिनी ठाकुर ( पति-पत्नी ) ने अपने समाज की और दूसरे समाज के बच्चों को भी परीक्षा में मेहनत और लगन से आगे बढ़ाने की प्रेरणा दिए साथ ही कहा कि बच्चों को हमेशा ही उत्साह देकर सम्मान करना चाहिए , जिससे बच्चों में हमेशा ही आगे बढ़ने की चाह होती है।
शिक्षक दम्पत्ति ने आगामी वर्ष के लिए घोषणा करते हुए बताया कि 10वीं में 80% से अधिक प्रथम स्थान को 3000/- और 12वीं में 80% प्रथम स्थान -5000/- नगद राशि दी जाएगी।
समाज की ग्राम प्रमुख गैतत्रु राम भुआर्य एवं अजब सिंह तारम, लोकेश घोड़ापटिया, अजय सिंह घोड़ापटिया, बच्चन सिंह तारम एवं गांव के गणमान्य नागरिक बुजुर्ग ने कहा हमारे अखिल भारतीय हल्बा- हल्बी समाज ग्राम – पुतरवाही का नाम रोशन कर रहे हैं। हमारे समाज को ऐसे ही ऊर्जावान और अच्छे विचारधारा की सोच रखने वाले ही शिक्षक की जरूरत है तभी हमारा समाज अधिक शिक्षित हो , समाज का विकास कर पाएंगे। हर समाज में ऐसे ही शिक्षक की जरूरत है। इसकी प्रकार से एक नई पहल का शुरुआत हो चुकी है। और बालोद जिला का भी गौरव बढ़ा रहे हैं । ऐसे शिक्षक हमारे समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। 26 दिसंबर शक्ति एवं एकता दिवस पर पूरे गांव वालों ने उन्हें बधाई प्रेषित की।
