बस्तर से बने शतरंज के चार नेशनल आर्बिटर

LOK ASAR JAGDALPUR

जगदलपुर बस्तर जिला शतरंज के क्षेत्र में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा है। रायपुर में विगत 4-5 जनवरी को सीनियर नेशनल आर्बिटर का सेमिनार आयोजित किया गया था जिसमें दो दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा ली गई थी, इस परीक्षा में देश भर से 50 लोगों ने भाग लिया था, सीनियर नेशनल आविंटर परीक्षा का परिणाम दिनांक 14 जनवरी को घोषित किया गया।


बस्तर जिले के लिए बड़े हर्ष और गर्व की बात है कि इस सीनियर नेशनल आर्बिटर परीक्षा में बस्तर जिले से चार आर्बिटरों ने भाग लिया और सभी ने इस परीक्षा को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर नेशनल आर्बिटर का दर्जा हासिल किया।


बस्तर से तरुण सारथी, पूर्णिमा सरोज, जयश्री शेंडे और शशांक श्रीधर ने इस नेशनल लेवल के सेमिनार में हिस्सा लिया था और सभी ने नेशनल आर्बिटर के महत्वपूर्ण पड़ाव को सफलतापूर्वक पार किया। अब राज्य में और देश भर में जहां भी नेशनल शतरंज प्रतियोगिता होगी उसमें आर्बिटर के रूप में इनको आमंत्रित किया जा सकता है।

विदित हो कि शतरंज प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में आर्बिटरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। सीनियर नेशनल आर्बिटर सेमिनार में शतरंज के नियमों के बारे में बहुत महत्वपूर्ण और बारीक जानकारियों से अवगत कराया जाता है।

इस सेमिनार में इंटरनेशनल फ़ीडे व्याख्याता धर्मेन्द्र कुमार द्वारा शतरंज के नियमों की जानकारी दी गई। विनोद राठी, महासचिव छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के मार्गदर्शन में यह राष्ट्रीय आर्बिटर सेमिनार आयोजित किया गया था।

शतरंज संघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों हितेश तिवारी, अभिनव जेना, राजेश जेना, बी एस ध्रुव, लोकेश पांडे, संगीता तिवारी, मिनेश पाणिग्रही, सुकीर्ति तिवारी, नीरज पांडे, श्रीनिवास, अभिषेक जेना अशोक तिवारी, विनय सिंधे, कोटेश्वर नायडू, अयाज चामड़िया,अनूप कुरें, भूपेश साहू, हर्ष शेंडे श्लेषा, उमर रिजवी, जयसिंह, राहुल नाग, एकता ने चारों आर्बिटरों को बधाई प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *