उद्यानिकी महाविद्यालय कुरूद में मनाया धूमधाम से प्रथम वार्षिकोत्सव

LOK ASAR DHAMTARI

महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र धमतरी में धूमधाम से प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर ” अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार ” जैसे राजकीय गीत गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र धमतरी के हेमंत टोप्पो ने महाविद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियों को विस्तार से रेखांकित करते हुए छात्र छात्राओं एवं महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी के सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पी. एल. जानसन अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र धमतरी ने अपने उदबोधन में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की । आगे उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का होना भी महत्त्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. ईश्वर सिंह ने बताया कि किसान ग्रामीण अर्थव्यवस्था के संपोषक हैं। फसल उत्पादन कर लोगों को जीवन देते हैं। इस तरह किसान अर्थ व्यवस्था के मामले में देश की रीढ़ की हड्डी हैं । महाविद्यालय के सभी छात्र – छात्राएं कृषक हित में कार्य करें ऐसी अपेक्षा रखता हूं। प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कुरूद ग्लोरिया मिंज ने रोजगार एवं स्वरोजगार उन्मुखी शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए । वहीं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चर्रा कुरुद की प्राचार्य छाया सिंह ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन होना अत्यंत आवश्यक है। अनुशासित विद्यार्थी ही अपने परिवार, समाज एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़ की पारम्परिक लोक नृत्य पंथी, सुआ , राउत नाचा एवं गायन के साथ-साथ एकल नृत्य, नाटक आदि मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से वार्षिकोत्सव की प्रासंगिकता को आगे बढ़ाया।

इस अवसर पर उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के प्राध्यापक शिखा मरकाम, डा. सरिता पैकरा, कल्पना कुंजाम, रितिका समरथ , अतिथि शिक्षक इंजी. जसपाल सिंह, डा. राजकमल, डा. अमीना अनीषा अमीना एक्का, डा. प्रतीक्षा त्रिपाठी सहित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के समस्त प्राध्यापकगण एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्रएं, कर्मचारी उपस्थित थे । यह कार्यक्रम अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र धमतरी के सफल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *