तुता में अजजा संघ संवैधानिक हितों को लेकर 16 मार्च को नगाड़ा बजाकर अनशन करेगी

LOK ASAR DHAMTARI

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ की वर्चुअल बैठक 26 फरवरी को संघ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । कई मौकों पर छत्तीसगढ़ राज्य में पदोन्नति में आरक्षण की बहाली सहित अनुसूचित जनजाति वर्ग के विभिन्न संवैधानिक मुद्दों को शासन प्रशासन के ध्यान में लाने के बावजूद अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितों की लगातार हो रही अनदेखी को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। पदोन्नति में आरक्षण कि शीघ्र बहाली सहित विभिन्न संवैधानिक हितों की रक्षा हेतु 16 मार्च 2025 को धरना स्थल तुता में एक दिवसीय अनशन किया जाएगा।

आदिवासी वर्ग के संवैधानिक हितों की रक्षा हेतु नगाड़ा बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास करते हुए संध्या 3:00 बजे रैली निकाल कर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं चीफ सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा जावेगा।
मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन का विस्तार किया जाएगा। संवैधानिक हितों की रक्षा हेतु सभी सामाजिक संगठनों को उक्त अनशन में भाग लेकर प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किए हैं।


अनशन में सभी जिलों से अधिकारी –कर्मचारी के साथ सामाजिक मुखिया, युवा साथी गणों को झंडा बैनर साथ लेकर आने की अपील की गई है। जिन जिलों में संगठन कमजोर है वहां जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन हेतु संभाग प्रभारी एवं जिला प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी।

विधिक सलाहकार एम आर ध्रुव द्वारा विभिन्न संवैधानिक पहलुओं पर सार्थक जानकारी दिए। बैठक में संघ के प्रांतीय महासचिव एन आर चंद्रवंशी द्वारा सभी सम्माननीय प्रांतीय पदाधिकारीगण, जिलाध्याक्षगण सभी सम्माननीय सदस्यों को उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किये। बैठक में तकनीकी सहयोग गजलू पोडियाम प्रांतीय संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया।

बैठक की कार्यवाही संयुक्त सचिव एसपी ध्रुव द्वारा एवं उपस्थित प्रांतीय सदस्य भरत लाल मार्को द्वारा किया गया। इस बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव ,एमपी सिंह तंवर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष ललित मोहन भगत , सचिव जयसिंह राज, श्रीराम ध्रुव, प्रो. लवन सिंह कंवर, संयुक्त सचिव डॉ. कैलाश मरकाम, जयश्री कुमार रोहित, मंगलू कश्यप, देवलाल दुग्गा, प्रांतीय सदस्य सुरेंद्र भोई, टामेश्वर ठाकुर, डॉ. कृपाराम ठाकुर ,नाथूराम ध्रुव,जी आर कंवर, नरसिंह ध्रुव, चंद्रेश ठाकुर, योगेश ठाकुर ,राजदेव राम लकड़ा, साधुराम नेताम, अजय प्रताप सिंह, लखेश्वर श्याम, श्रीमती सुजाता ध्रुव , सुश्री यामिनी नेताम ,जिलाध्यक्ष गण राम प्रसाद नेताम कांकेर , कोंडागांव मन्ना नेताम, बस्तर डी एस नेताम, दंतेवाड़ा मासा कुंजाम, सुकमा कोमलदेव मरकाम , बिलासपुर आर.सी. ध्रुव, सूरजपुर चंद्रविजय सिंह आर्मो, महेंद्रगढ़ डॉ. एस एस सिंह, कोरबा जीएस कंवर, मुंगेली अकत ध्रुव, कबीरधाम आसकरण धुर्वे, खैरागढ़ बहादुर सिंह खुसरो , राजनांदगांव लेखराम मात्रा, गरियाबंद भागसिंह ठाकुर , बलौदाबाजार सुरेश पैकरा, महासमुंद एम एल ध्रुव,महासचिव नारायणपुर भागेश पात्र , जिला उपाध्यक्ष धमतरी गेवाराम नेताम , दिलीप सिंह परते, संतोष नेताम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *