LOK ASAR PAKHANJUR
पी व्ही 61 में हुआ वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पी व्ही 61 संकुल बारदा 01 विकासखण्ड कोयलीबेड़ा में वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका साहा पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद नगर पंचायत पखांजूर, अध्यक्षता देवकुमार शील खंड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड कोयलीबेड़ा, विशिष्ट अतिथि गजाधर जैन संकुल प्राचार्य , बिप्लब बनर्जी खंड स्त्रोत समन्वयक, गणेश साहा सांसद प्रतिनिधि, स्वपन तरफदार जिला महामंत्री किसान मोर्चा, नारायण साना मंडल उपाध्यक्ष, कुसुम जैन, राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयनित व्याख्याता, दामेसाय बघेल पूर्व बीआरसी एवं लोक साहित्यकार, तारक दास, अवध नागवंशी, प्रेमानंद मंडल, आयती बाई पोटाई सरपंच, सुमंत बढ़ई, सुधांशु खराती ग्राम प्रेसिडेंट, जयदेव मंडल पूर्व सरपंच, अमर मंडल, श्रीवास सरदार , देवाशीष बढ़ई, पंचानन मजूमदार, श्यामल मजूमदार, शंकर बैरागी, गणेश दास, रंजीत कर, सुजन विश्वास के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर किया गया।

सभी अतिथियों का स्वागत पारंपरिक संस्कृति अनुसार किया गया। बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत, नृत्य, कविता, भाषण, नाटक धूमधाम से आकर्षक किया गया।
स्वागत उद्बोधन संकुल प्राचार्य गजाधर जैन द्वारा किया गया। बीईओ देवकुमार शील द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम सभी संस्थाओं पर करने जोर देते हुए पी व्ही 61 के बच्चों और शिक्षकों को सराहा गया।

मुख्य अतिथि मोनिका साहा द्वारा अंचल में हो रहे कार्यक्रम को तारीफ करते हुए शिक्षकों बच्चों को प्रोत्साहित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं शाला परिसर की आकर्षित वातावरण प्रींट रीच, साज सज्जा ,सजावट को सराहा गया।

शाला परिवार की ओर से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर-कमलों से गांव के बुजुर्ग महिला पुरुषों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में पी व्ही 61 के साथ ही पी व्ही 63 और कोमरापारा बारदा के बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उन्हें भी पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पी व्ही 61 के अलावा आस पास के गांवों के ग्रामीण बहु संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण के देखकर आनंदित हो कर कार्यक्रम को सराहना किया गया।
कार्यक्रम में तिमाही छमाही और मासिक आकलन में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर नंदिनी दास, सोनिया दास और बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर कक्षा आठवीं सुष्मिता मजूमदार, सातवीं सुजला मजूमदार, छठवीं सुहाना बढ़ई, पांचवी प्रबीर दास, चौथी मंजीत गाईन, तीसरी प्रीति दास को अवार्ड दिया गया।
शाला परिवार को ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के लिए समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और ग्राम कमेटी और ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ कृष्णपाल राणा, नरेश साहू, संतेष बघेल, उमारानी शील, बबली कोकड़िया, हेलन कोटपरिया, चंद्र भान गोटे, अजित कोकड़िया, महेंद्र कोटपरिया, गोविंद देहारी, रसमय विश्वास, अमरावती टांडिया, सेफाली मंडल, समस्त छात्र छात्राएं, ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। संचालन राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक डॉ कृष्णपाल राणा द्वारा किया गया।
