नगरी सिहावा अंचल का ऐतिहासिक अनुशीलन किताब की लेखिका डॉ. (श्रीमती )हेमवती ठाकुर का आभार

LOK ASAR DHAMTARI

देश का पहला जंगल सत्याग्रह लेख का प्रकाशन लोक असर पत्रिका में जनवरी-फरवरी 2025 के अंक में प्रकाशित हुआ है। वास्तव में यह लेख डॉ. श्रीमती हेमवती ठाकुर एम ए, एम फिल, पीएचडी, सहायक प्राध्यापक इतिहास, स्व. श्री बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी छत्तीसगढ़ द्वारा लिखित नगरी सिहावा अंचल का ऐतिहासिक अनुशीलन रुद्रा पब्लिकेशन बिलासपुर से प्रकाशित किताब से साभार लिया गया है।


आर एन ध्रुव (जिनके माध्यम से यह लेख लोक असर पत्रिका में प्रकाशन हेतु आया था) ने लेखिका की किताब का जिक्र नहीं किया था। लेकिन उन्होंने अपनी भूल का अहसास करते हुए लेखिका से इसके लिए हमारे LOK ASAR के वेबसाइट पोर्टल के माध्यम से क्षमा मांगी है।

साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि हम डॉ. श्रीमती हेमवती ठाकुर का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं । जिनके अथक प्रयास से नगरी सिहावा अंचल के संपूर्ण इतिहास के साथ ही महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को जानने का अवसर मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *