LOK ASAR BALOD/GUNDERDEHI

प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर ब्लॉक इकाई गुण्डरदेही के पंचायत सचिव 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। ज्ञात रहे कि प्रदेशभर के पंचायत सचिवों द्वारा 17 मार्च को विधानसभा घेराव किया गया था।
किन्तु सरकार संघ का कहना है कि सरकार ने बजट में पंचायत सचिवों को अनदेखी किया है। शासकीयकरण जैसी एक सूत्री मांग पर भी ध्यान सरकार नहीं दे रही है। अपनी मांग को जायज़ ठहराते हुए पंचायत सचिव बेमियादी हड़ताल शुरू कर दिए हैं।
संघ का आरोप है कि सरकार विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी की बात करते हुए सचिवों के शासकीयकरण करने वादा किया गया । 07 जुलाई को प्रदेश सरकार के अगुवा विष्णुदेव साय एवं विधान सभा अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया था कि पंचायत सचिवों को शासकीयकरण किया जाएगा।
इस संदर्भ में 16जुलाई 2024 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गठित समिति के माध्यम से 30 दिवस के भीतर रिपोर्ट तैयार करने कहा गया है लेकिन बजट में इस पर अमल नहीं किया गया इसके चलते पंचायत सचिवों में आक्रोश व्यक्त है और 18 मार्च से हुए प्रदेश पंचायत संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिए हैं।
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के बैनर तले ब्लॉक इकाई गुण्डरदेही के पदाधिकारियों में छत्रपाल चन्द्राकर (अध्यक्ष), प्रवीणचंद्र गेण्ड्रे (सचिव), दशरथ लाल निषाद (कार्यकारी अध्यक्ष) गुलाबचंद साहू (कोषाध्यक्ष), योगेश चन्द्राकर (प्रवक्ता), उपाध्यक्ष – टिकेश्वर देशमुख, अंगद राम देवदास, वरिष्ठ सलाहकार – निरंजन देशमुख, आशीष शुक्ला, प्रीतम देशमुख, लोकेन्द्र बारले , संरक्षक – बिरेन्द्र साहू, कुमलाल साहू, राधेश्याम चन्द्राकर, सह सचिव – सौभाग्य किंकर, मीडिया प्रभारी – रोशन देशमुख, मुकेश कुमार साहू एवं संगठन मंत्री – राधेचरण यादव, उमेन्द्र सेन, संयोजक – भीखमचंद साहू, धरम कुम्भकार, शिलेन्द्र चन्द्राकर, नेतराम निषाद, सुरेश साहू, कार्यकारिणी – विनोद कौशिक, नंदकुमार कुम्भकार, दीनदयाल साहू, पूरणलाल साहू, दिनेश निषाद, दुर्वासा राम साहू, टेकेश्वर यादव, मनीष गुप्ता, नकुल राम सोनकर, संतराम सिन्हा, तुकाराम साहू, सोनकुंवर साहू, मीना बारले, दुलेश्वरी साहू, पूनम पटेल, कु. तुलसी साहू, अनिता देशलहरा, राकेश देशलहरा, नरेन्द्र पटेल, गोकुल निषाद, मोतीलाल साहू, कामता प्रसाद साहू, कन्हैया सोनकर, हीरा लाल मारकेड़े, अंजु मकोड़े, मोरजध्वज सिन्हा,चेतन लाल साहू सदस्यों सहित अन्य सचिवों की उपस्थिति रही।
