LOK ASAR BALOD/GUNDERDEHI
विकास खण्ड स्तरीय दो दिनी यूथ एंड ईको क्लब का प्रशिक्षण गुण्डरदेही में 20 मार्च को सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक शालाओं के 88 नोडल शिक्षकों ने प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए। बीआरसी स्थित प्रशिक्षण कक्ष यह दो दिनी प्रशिक्षण 19एवं 20मार्च तक चला।

मास्टर ट्रेनर युगल देवांगन ने प्रशिक्षण दिए जाने के उद्देश्य एवं योजना के सम्बन्ध में बताया कि यूथ एंड ईको क्लब का गठन उच्च प्राथमिक शालाओं में बाल केबिनेट के नाम से किया जाएगा। जिसका मुख्य कार्य एवं उद्देश्य होगा बच्चों में से सृजनात्मक कौशल और विकास जिम्मेदारी को निभाने की आदत में शुमार करना। स्कूल में उपलब्ध संसाधनों का सुव्यवस्थित उपयोग सुनिश्चित करना साथ ही अपने भीतर टीम भावना का विकास करना अलावा इसके प्रदूषण, जल संरक्षण एवं प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर जागरूकता पैदा करना शामिल है।

पर्यावरण ईको क्लब के माध्यम से पर्यावरण जैव विविधता, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने के साथ ही वृक्षारोपण, पर्यावरण, स्वच्छता की गतिविधियों पर काम करना होगा। नवीन शिक्षा सत्र यानी जून माह से प्रारंभ कर इस कार्यक्रम को 12 सप्ताह तक चलाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
इसके अलावा नोडल शिक्षकों को अपने अपने स्कूलों में बाल केबिनेट कैसे गठन की जानी है। प्लास्टिक कम से कम उपयोग करने विषय पर परिचर्चा की गई। बच्चों में कैसे पर्यावरण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता विषय पर मनोवैज्ञानिक विकास उत्पन्न करने जैसे महत्वपूर्ण विषय पर परिचर्चा की गई। इसके साथ ही सभी प्रशिक्षित नोडल शिक्षकों को प्लास्टिक का काम इस्तेमाल करने को लेकर शपथ दिलाई गई।
प्रशिक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार यादव, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रद्धा ठाकुर, के अलावा बीआरसी किशोर साहू उपस्थित रहे एवं मास्टर ट्रेनर युगल देवांगन, कामता साहू, एवन लाल धनकर, कुलेश्वर चंद्राकार एवं देवेन्द्र साहू द्वारा दो दिनी प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।
