LOK ASAR BALOD/ GUNDERDEHI
गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम हल्दी में नवीन पुलिस चौकी का शुभारंभ करते हुए आईजी राम गोपाल गर्ग ने कहा पुलिस चौकी खुल जाने से आसपास के लोगों को जल्द ही न्याय मिल पाएगा । उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द हो पाएगी। अपराधों पर अंकुश लगेगा। चौकी क्षेत्र के आम जनों की समस्या का समाधान करने पुलिस चौकी प्रारंभ किया गया है। पुलिस चौकी के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच सामंजस्यता बढ़ेगी।

बताते चले कि आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा फीता काटा गया तत्पश्चात रोज़नामचा लेखन कर नवीन पुलिस चौकी हल्दी का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि आईजी रामगोपाल गर्ग, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक एस आर भगत, एडिशनल एसपी अशोक जोशी, मोनिका ठाकुर, डीएसपी देवांश राठौर, चित्रा वर्मा एवं राजेश बागडे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
चौकी खुलने से ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। एक लंबे समय से हल्दी में पुलिस चौकी की मांग की जा रही थी। जो पूरा हुआ। इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

पुलिस चौकी हल्दी के शुभारंभ में भगवत प्रसाद ठाकुर (सरपंच हल्दी), दशमत महेंद्र रात्रे (सरपंच मटिया ह), सिमरन गजभिए (सरपंच पसौद), नंदकुमार साहू ग्रामीण अध्यक्ष हल्दी यादव, ठाकुर, प्रहलाद ठाकुर, रोमन कुंजेश्वर ठाकुर, लोकेश माहुद, खेमराज सिन्हा उप सरपंच, अश्वनी कटहरे, जनपद सदस्य गुण्डरदेही, हेमलता साहू, लीलाबाई साहू, अंबालिका साहू, सोहन सिन्हा, दानेंद्र सार्वा पूर्व सांसद प्रतिनिधि, सियालाल सिन्हा हल्दी, अनिल कुमार डहरे, आदि आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
गुण्डरदेही थाने क्षेत्र में से इन 10 ग्रामों को नवीन पुलिस चौकी हल्दी, पसौद, ढाबाडीह, सिर्राभाटा, माहुद वी , बिरेतरा, भाटागांव बी, दानिया , सरेखा, पायला शामिल हैं।
