पंचायत सचिवों ने अल्टीमेटम पत्र की जलाई होली 1 अप्रैल को राजधानी करेंगे कूच

LOK ASAR BALOD /GUNDERDEHI

आज विकासखंड मुख्यालय में गुण्डरदेही जनपद पंचायत के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल बैठे पंचायत सचिवों ने पंचायत संचालनालय से प्राप्त 24 घंटे में अपने काम पर लौट आने के आदेश की प्रति को जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया । प्रदेश सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया गया।

इस मौके पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर ब्लॉक इकाई गुण्डरदेही के अध्यक्ष छत्रपाल चन्द्राकर ने कहा कि आज हड़ताल स्थल पर राज्य सरकार द्वारा जारी अल्टीमेटम पत्र को जलाकर आक्रोश जताया गया। उन्होंने बताया कि यदि राज्य शासन द्वारा पंचायत सचिवों की मांग को 30 मार्च तक पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश भर के सचिव 1अप्रैल को राजधानी पहुंच कर मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने बाध्य होंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के ग्राम पंचायतों में कार्यरत समस्त ग्राम पंचायत सचिव 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है जिसकी वजह से प्रदेश के ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। हड़ताल की वजह से ग्राम पंचायतों द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सेवाओं तथा हितग्राहीमूलक शासकीय योजनओं के क्रियान्वयन ठप्प हो गई है।

पंचायत संचालनालय द्वारा ग्राम पंचायतों के कार्यों की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुये समस्त हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों को 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर कार्य पर लौटने आदेश जारी किया गया है। वहीं आदेश में अवहेलना करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

प्रदेश पंचायत सचिव संघ के बैनर तले ब्लॉक इकाई गुण्डरदेही के पदाधिकारियों में छत्रपाल चन्द्राकर (अध्यक्ष), प्रवीणचंद्र गेण्ड्रे (सचिव), दशरथ लाल निषाद (कार्यकारी अध्यक्ष) गुलाबचंद साहू (कोषाध्यक्ष), योगेश चन्द्राकर (प्रवक्ता), उपाध्यक्ष – टिकेश्वर देशमुख, अंगद राम देवदास, वरिष्ठ सलाहकार – निरंजन देशमुख, आशीष शुक्ला, प्रीतम देशमुख, लोकेन्द्र बारले , संरक्षक – बिरेन्द्र साहू, कुमलाल साहू, राधेश्याम चन्द्राकर, सह सचिव – सौभाग्य किंकर, मीडिया प्रभारी – रोशन देशमुख, मुकेश कुमार साहू एवं संगठन मंत्री – राधेचरण यादव, उमेन्द्र सेन, संयोजक – भीखमचंद साहू, धरम कुम्भकार, शिलेन्द्र चन्द्राकर, नेतराम निषाद, सुरेश साहू, कार्यकारिणी – विनोद कौशिक, नंदकुमार कुम्भकार, दीनदयाल साहू, पूरणलाल साहू, दिनेश निषाद, दुर्वासा राम साहू, टेकेश्वर यादव, मनीष गुप्ता, नकुल राम सोनकर, संतराम सिन्हा, तुकाराम साहू, सोनकुंवर साहू, मीना बारले, दुलेश्वरी साहू, पूनम पटेल, कु. तुलसी साहू, अनिता देशलहरा, राकेश देशलहरा, नरेन्द्र पटेल, गोकुल निषाद, मोतीलाल साहू, कामता प्रसाद साहू, कन्हैया सोनकर, हीरा लाल मारकेड़े, अंजु मकोड़े, मोरजध्वज सिन्हा, चेतन लाल साहू सदस्यों सहित अन्य सचिवों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *