लोक असर समाचार बालोद
गोंडवाना की साम्राज्ञी, मुगलों से लोहा लेने वाली महान वीरांगना महारानी दुर्गावती जी की 459 वी बलिदान दिवस कार्यक्रम आदिवासी गोंड समाज रुद्री द्वारा 24 जून, दिन शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे से बाजार चौक रुद्री आयोजित है ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकेंद्र सिंह राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा, अध्यक्षता आर.एन. ध्रुव प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छग, डॉ जी एस ठाकुर संचालक गणपति अस्पताल रुद्री रोड धमतरी, डॉ चंद्रशेखर धुर्वा संचालक यश डायग्नोसिस रुद्री रोड धमतरी, मानसिंह मरकाम अध्यक्ष आदिवासी गोंड समाज मुड़ा क्षेत्र बेंद्रानवागांव, जोहन कुंजाम कोषाध्यक्ष आदिवासी गोंड समाज मुड़ा क्षेत्र बेंद्रानवागांव, गीता नेताम प्रांतीय उपाध्यक्ष महिला प्रभाग, सुजाता ध्रुव उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला धमतरी, गजेंद्र साहू पिंकू सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, अनीता यादव सरपंच ग्राम पंचायत रूद्री धमतरी, प्रीतम साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत रूद्री धमतरी , तिलक ध्रुव प्रांतीय कोषाध्यक्ष वाहन चालक संघ होंगे। कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील आदिवासी गोंड समाज रुद्री के संरक्षक मनीष मरकाम, सह संरक्षक परस ओटी, अध्यक्ष जगमोहन कुंजाम, उपाध्यक्ष टीकम सोरी, कोषाध्यक्ष नीरज नेताम ,उप कोषाध्यक्ष हीरामन उईके, सचिव संतोष कुंजाम, सह सचिव हेमंत कुमार मंडावी, मुड़ा सदस्य योगेश मंडावी द्वारा की गई है।