इंतेजामिया कमेटी जामा मस्जिद बालोद के सदर बने शाहिद अहमद खान

लोक असर समाचार बालोद

पिछले 2 सालों के बाद इंतेजामिया कमेटी जामा मस्जिद बालोद के सदर का चयन एसडीएम बालोद जी डी वाहिले, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी और शासकीय अधिकारियों की उपस्थित में संपन्न हुआ। जिसमें शाहिद अहमद खान को इंतेजामिया कमेटी जामा मस्जिद बालोद का सदर (मुतवल्ली) बनाया गया है। बालोद जामा मस्जिद में पहली बार सर्वसम्मति से सदर (मुतवल्ली) का चयन मुस्लिम समाज के लोगों के बीच हुआ। दरअसल, मंगलवार की रात को बालोद एसडीएम की अध्यक्षता में जामा मस्जिद बालोद सदर चयन के लिए आम राय के लिए बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से शाहिद अहमद खान के नाम को प्रस्तावित किया, जहां एसडीएम ने समाज के लोगों की बात को स्वीकार करते हुए इंतेजामिया कमेटी जामा मस्जिद बालोद के सदर (मुतवल्ली) के लिए शाहिद अहमद खान के नाम की घोषणा की। जिसके पश्चात समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए नवनियुक्त मुतवल्ली शाहिद अहमद खान को बधाई दी।
आपको बता दे कि नव नियुक्त सदर शाहिद अहमद खान पूर्व मुतवल्ली एवं वर्तमान जिलाध्यक्ष आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष जाहिद अहमद खान के छोटे भाई है,व जिन्होंने पूर्व मुतवल्ली रहते हुए समाज के हर कार्यो मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और शासन- प्रशासन का हमेशा सहयोग किया। नवनियुक्त सदर शाहिद अहमद खान को बधाई देने वालो में पूर्व मुतवल्ली हाजी जाहिद अहमद खान, ईजहार खान, उस्मान उल्ला, हाजी अशरफ तिगाला, खलील अहमद खान, सलीम अहमद, बाबा खान, मो.अबरार सिद्दीकी, शकील खान,अशरफ निर्वाण,अरमान अंसारी, सलीम तिगाला, जहीर कुरैशी, अरमान अश्क़, अफताब अहमद, अकबर तिगाला, इलियास सिद्दीकी, तारिक सिद्दीकी, सईद तिगाला, उस्मान उल्ला, सलीम चौहान, गुलाम मोहिनुद्दीन, हनीफ खान, फुरकान खान, ईस्माइल खान, शाहिद खान, शब्बीर खान, समीर खान, शेख गुलाम, फिरोज सिद्दीकी, जुनैद कुरैशी, जावेद कुरैशी, विक्की तिगाला, नईम खान शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *