बालोद जिले के नवपदस्थ जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश ठाकुर ने किया पदभार ग्रहण

लोक असर समाचार बालोद

बालोद जिले के नवपदस्थ जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश ठाकुर ने कलेक्टोरेट बालोद के जनसंपर्क कार्यालय में आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व श्री ठाकुर संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जगदलपुर में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ थे। श्री ठाकुर राजनांदगांव जिले के मोहला विकासखंड के ग्राम मुरेर के निवासी है। इसके पूर्व वे 2013 से 2019 तक सहायक सूचना अधिकारी के पद पर जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव में पदस्थ थे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2019 में सहायक संचालक के पद पर चयनित होने के उपरांत उनकी पहली पदस्थापना संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जगदलपुर में हुई थी। अभी हाल ही में ही राज्य शासन द्वारा जनसंपर्क अधिकारियों के किए गए स्थानांतरण के फलस्वरूप उनका स्थानांतरण जनसंपर्क अधिकारी जिला बालोद के पद पर हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *