लोक असरसमाचार बालोद
छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित उर्दूअदीब, उर्दू माहीर, उर्दू मोअल्लिम परीक्षा 2022 में बालोद नगर की शिफा खान ने उर्दू अदीब के इम्तहान में कुल अंक 400 में 315 अंक हासिल कर प्रथम श्रेणी में अपना नाम अंकित करने में सफलता हासिल की है। शिफा खान, बालोद जिले के मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद जाहिद अहमद खान की सुपुत्री है। उर्दू अदीब परीक्षा में सफलता हासिल करने पर उन्हें मुबारकबाद दी गई।
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित कर दिए गए है। परिणाम जारी करते हुए स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है। मदरसा बोर्ड के उर्दु अदीब माहिर परीक्षा मे आल इंडिया मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष एवं पुर्व मुतवल्ली इंतेजामिया कमेटी जामा मस्जिद बालोद हाजी जाहिद अहमद खान की बेटी शिफा अहमद खान ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड ने उर्दू माहिर परीक्षा परिणाम किया घोषित
मंगलवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के सचिव डॉ. आईए अंसारी सहित मदरसा बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारीगण की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम जारी किए गए। बता दे कि हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा में 92.69 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा (कला संकाय) में 94.03 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी वाणिज्य संकाय में 83.33 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी विज्ञान संकाय में 96.55 प्रतिशत, उर्दू अदीब एवं उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम में बालक 95.24 प्रतिशत तथा बालिका 90 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा कला संकाय में बालक 91.11 प्रतिशत तथा बालिका शत-प्रतिशत, विज्ञान संकाय में बालक 94.44 प्रतिशत तथा बालिका शत-प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में बालक 80 प्रतिशत तथा बालिका शत-प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। उर्दू अदीब प्रमाण-पत्र परीक्षा में बालक- बालिका शत-प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार उर्दू माहिर प्रमाण पत्र परीक्षा में भी बालक-बालिका शत-प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।
उनकी इस उपलब्धि मे इंतेजामिया कमेटी जामा मस्जिद बालोद के नवनियुक्त मुतवल्ली शाहिद अहमद खान, मो. अबरार सिद्दीकी, सलीम चौहान, हाजी आरिफ तिगाला, सलीम तिगाला, उस्मान उल्ला, आफताब अहमद, जुनैद कुरैशी, गुलाम मोहिनुद्दीन, हनीफ खान सहित मुस्लिम समाज के लोगो ने मुबारकबाद दी है।