(प्रोफे. के मुरारी दास की रिपोर्ट)
लोक असर समाचार बालोद/गुरुर /
अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला इकाई बालोद एवं शबरी स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विगत 15 दिन से निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण शिविर का संचालन शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरुर के मैदान में किया जा रहा है. वर्तमान में 985 छात्र छात्राओं ने अपना पंजीयन करवाया। जिसमें 750 छात्र-छात्राएं नियमित रूप से फिजिकल एवं शैक्षणिक स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. योग दिवस पर आज कांकेर संसदीय क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने प्रशिक्षण स्थल पर आकर न केवल प्रशिक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाया बल्कि, परिषद के सेवा कार्य से प्रेरित होकर इस संस्थान को ₹10,000 नगद देकर उनके सामाजिक कार्यों के लिए सैन्य सेवा परिषद का उत्साहवर्धन भी किया. अपने मुख्यअतिथि उद्बोधन में सांसद ने कहा - हमारा देश संतों, शहीदों और समाजसेवियों को जन्म देने वाली धरती रहा है. जिसकी वजह से आप जैसे लोग आज जिंदा हैं. हमारे सैनिक चिलचिलाती गर्मी, भरी बरसात और ठिठुरते ठंड में भी जिस प्रकार चौकन्ने होकर देश की सेवा कर रहे हैं. ये पूरे भारत को अपना एक परिवार समझते है. रिटायर्ड होने के बाद भी जिनके अंदर न थकावट है न सुस्ती बल्कि उसके बाद भी दूने उत्साह और जोश के साथ देश सेवा के लिए नई पीढ़ियों के निर्माण में जिस प्रकार अपनी भागीदारी दे रहे हैं यह न सिर्फ सराहनीय है बल्कि उज्जवल भविष्य की ओर सुखद संदेश भी देता है.
पूर्व जनपद अध्यक्ष ईशा प्रकाश साहू, दंतेश्वरी शक्कर कारखाना के निदेशक त्रिलोकी साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल साहू व यादराम साहू ने भी इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों द्वारा किए जा रहे इस देशभक्ति पूर्ण कार्यों की न सिर्फ प्रशंसा की बल्कि आशीर्वाद स्वरुप इन्होंने भूतपूर्व सैनिक परिषद को भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया.
इस अवसर पर प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने त्याग, तपस्या, समर्पण और देशभक्ति से ओतप्रोत जलवा तेरा जलवा जलवा की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी .
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के इस सत्र में जिन लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही उनमें परिषद के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर साहू, जिला उपाध्यक्ष चोवेंद्र साहू, सचिव राकेश साहू, मैदान प्रभारी उत्तरा सिन्हा, ट्रेनिंग उस्ताद अजय सिंह व कमलेश भारद्वाज एवं संरक्षक चंद्र कुमार साहू तथा स्पोर्ट्स क्लब के प्रमुख प्रशिक्षक तोरण सिन्हा व लीलाधर साहू इसके अतिरिक्त देवेंद्र डड़सेना व परमेश्वर देवहरी, पीटीआई लोकेश साहू व जुंबा डांस टीचर महेश्वर साहू की उपस्थिति तथा योगदान काफी सराहनीय रहे. सत्र का संचालन रूपेंद्र सिन्हा ने किया. आगामी 20 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रेरक उद्बोधन के लिए अनेक महत्वपूर्ण व्यक्तियों की प्रेरक उपस्थिति प्राप्त होते रहा हैं, जिसमें राजनीतिक, समाजसेवियो के अतिरिक्त पुलिस व अन्य विभाग के प्रशासनिक व्यक्तियों की प्रमुखता रही है. इस क्षेत्र में संचालित हो रहे इस प्रशिक्षण गतिविधियों की चर्चा न केवल इस विधानसभा क्षेत्र या जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में फैल रही है जिसका प्रभाव यहां देखने को मिलता है.