लोक असर समाचार बालोद
राष्ट्रीय मूल्यांकन संस्थान (NAAC) द्वारा गठित टीम ने उदय महाविद्यालय, जामुल – भिलाई का अवलोकन किया । दो दिवसीय दौरे में तीन सदस्यीय टीम में डॉ. पोडिले अप्पा रॉव (चेयरमेन) प्रोफेसर बॉटनी हैदराबाद, वि.वि. हैदराबाद, डॉ. मो. सफीक (को-आर्डिनेटर) प्रोफेसर जामिया मिलिया इस्लामिया वि.वि. दिल्ली, डॉ. संगजा खांडू (प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बोमडीला, अरूणाचल प्रदेश) ने नैक के नियमानुसार कालेज का अवलोकन किया। इस दौरान कार्यक्रमानुसार 16 जून को हेमचंद यादव वि.वि. के कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा, उपकुलसचिव (अकादमी) डॉ. सुमीत अगवाल एवं शासी निकाय के सदस्य डॉ. आर. के मिश्रा (प्रोफेसर ) शासकीय नवीन महाविद्यालय जामुल ने भी भाग लिया। प्रबंधन व स्टॉफ को शिक्षा में गुणवत्ता लाने व रोजगारोन्मुख बनाने के लिये प्रेरित किया, नेक टीम ने प्रबंधन टीचिंग स्टॉफ, नॉन टीचिंग स्टॉफ, छात्र – छात्राओं, पालको, भूतपूर्व छात्रों से मिलकर चर्चा की और अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। टीम ने स्फांक्टचर, लैब, प्लेग्राऊंड, गार्डन, सहित पूरे कालेज परिसर का भ्रमण किया । वहीं दूसरे दिन 17 जून को एक्जिट मीटिंग में नेक टीम ने कालेज के संचालक डॉ. टी.आर.साहू, प्राचार्य – डॉ. श्रीमती संतोष अगवाल, विभागाध्यक्ष – डॉ. अलिपा साहू , नेक को-आर्डिनेटर रोमा टंडन एवं सहायक प्राध्यापक, ऑफिस स्टॉफ, ग्रंथपाल, छात्र-छात्राओं को संबोधित किया एवं अच्छे कार्यो की सराहना की व सतत् अच्छे कार्य करने व कालेज को उत्तरोत्तर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी । आभार व्यक्त करते हुए डॉ. अलिपा साहू ने सभी अतिथियों सहित स्टॉफ व कर्मचारियों के अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।