lok asar balod

बालोद (जवाहर पारा ) निवासी श्री गब्दु मांडवी का निधन दिनांक 26 /6 /2025 आज दिन गुरुवार को संध्या 4:00 बजे हो गया। 85 वर्षीय गब्दु मंडावी देवार समाज के प्रमुख होने के साथ ही महारथी बैगा था। उनके निधन से समाज में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार कल बालोद स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।
