“नेपाल में पूर्णिमा बुद्ध इंटरनेशनल आइकॉन एक्सीलेंट एजुकेशन अचीवर्स अवॉर्ड -2025 से सम्मानित “

lok asar jagdalpur

लुंबिनी (नेपाल ) साउथ एशियन एलियांस फॉर डेवलपमेंट इनीशिएटिव कार्यक्रम के तहत लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय, लुंबिनी (नेपाल) ,आध्यात्मिक विश्वविद्यालय ,पिथौरागढ़ उत्तराखंड (भारत ),इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय,संगीत नगरी खैरागढ़ ( छत्तीसगढ़ ) के संयुक्त तत्वावधान में लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय, लुंबिनी (नेपाल) में जगदलपुर की साहित्यकार एवं व्याख्याता पूर्णिमा सरोज को उनके सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए विशेष योगदान के लिए ” बुद्ध इंटरनेशनल आइकॉन एजुकेशन अचीवर्स अवॉर्ड -2025 ” से सम्मानित किया गया।

समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. लवली शर्मा, बौद्ध विश्वविद्यालय लुंबिनी के डीन डॉ. माणिक रत्न शाक्य, बौद्ध विश्वविद्यालय के वॉइस चांसलर प्रोफेसर एम.के.बाजपेई, धीरेन्द्र कुमार शर्मा पिथौरागढ़,लखनऊ के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डॉ. बी.पी. अशोक, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ,कुरुक्षेत्र , हरियाणा के प्राचार्य डॉ.राजेंद्र कुमार और गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर मध्यप्रदेश के निदेशक श्रीप्रकाश सिंह निमराजे प्रमुख थे।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त इस उपलब्धि पर स्थानीय वरिष्ठ साहित्यकारों, मित्रों , विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षकगण,गुरुजन एवं परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *