विधायक श्री निषाद ने अर्जुंदा महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक एवं शाला प्रवेश उत्सव भांठागांव (आर) एवं जपं डौंडीलोहारा की समीक्षा बैठक में कई मुद्दों विमर्श किया गया

लोक असर समाचार बालोद

शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के रैंकिंग मूल्यांकन के लिए नैक की टीम 28 एवं 29 जुलाई को आएगी तथा उसके पूर्व रायपुर से एक टीम प्रारम्भिक मूल्यांकन हेतु 15 जुलाई को आएगी जिसकी तैयारी को लेकर जन भागीदारी समिति की बैठक में चर्चा की गई । वहीं चालू सत्र 2021-22 का आय व्यय पत्रक भी बैठक में प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा पूर्व के सत्रों की ऑडिट रिपोर्ट अवलोकन के लिए प्रस्तुत की गई ।

बैठक में संसदीय सचिव व विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद, (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति) जगदीश चाण्डक, (नगर पंचायत अध्यक्ष) चन्द्रहास देवांगन , मिथलेश शर्मा , शत्रुघ्न गजेंद्र , प्रभारी प्राचार्य रजनीश तिवारी , जी पी पाठक , रश्मि सिंग , समीर दशपुत्रे , दुष्यंत साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

भाठागांव (आर) में शाला प्रवेश उत्सव, प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद

गुंडरदेही विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ग्राम भाठागांव (आर) में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव, प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त कमरा का फीता काटकर लोकार्पण किया।

विधायक ने अपने उद्बोधन में स्कूली बच्चों को बताया की विद्या के बिना हर कार्य बहुत कठिन होता है, विद्या से ही हर मुश्किल कार्य को सरल बनाया जा सकता है। बहुत प्रसन्नता होती है कि आज हमारे बेटे बेटियां भी शिक्षा, खेल से लेकर प्रत्येक क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं, अपने उदबोधन में स्कूली छात्रों को कई प्रेरक प्रसंग भी सुनाए।

इस अवसर पर सोना देवी देशलहरा (अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद), गोमती साहू (जनपद सदस्य गुंडरदेही), भोजराज साहू (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही), संजय साहू (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष), शशी कला साहू (सरपंच), सलीम खान (अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति), शेष नारायण शर्मा (प्राचार्य), एवं समस्त सदस्य एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे ।

जनपद पंचायत डौंडीलोहारा की समीक्षा बैठक में विधायक ने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए कार्य योजना के साथ हितग्राही मूलक योजनाओं पर चर्चा करते हुए विधायक कुंवर सिंह निषाद ने आम नागरिकों से मिली शिकायत को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर ठीक करने व जनहित में कार्य करने का निर्देश दिये हैं।

बैठक में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद, जागृत सोनकर (अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा), चन्द्रप्रभा सुधाकर (अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद) , कोदूराम दिल्लीवार (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी), भोजराज साहू (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही) , सुभाष गजेंद्र, एसडीएम मनोज मरकाम , सीईओ रुपेश कुमार पांडे, (जपं डौंडीलोहारा विधायक प्रतिनिधि) बरसन निषाद, (जपं गुंडरदेही विधायक प्रतिनिधि) चुकेश्वर साहू, (मीडिया प्रभारी) सागर साहू, (महामंत्री) संजीव चौधरी, केशव शर्मा, (जिला प्रवक्ता) सुनील गोलछा, दुर्गा ठाकुर,भूपेश नायक सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *