लोक असर समाचार बालोद
01जुलाई को थाना गुण्डरदेही में नव निर्मित मालखाना भवन का पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा उद्घाटन किया गया। उद्घाटन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, उप पुलिस अधीक्षक एस0एस0 मौर्य, थाना प्रभारी गुण्डरदेही राकेश ठाकुर, थाना प्रभारी गुरूर भानुप्रताप साव, थाना प्रभारी अर्जुन्दा विरेन्द्र नुरूशिया व समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने गुण्डरदेही थाना भवन परिसर का अधिकारियों के साथ जायजा लेकर भविष्य में थाना को बेहतर बनाने हेतु आधुनिकीकरण पर चर्चाएं हुई, व थाना के कर्मचारियों का स्थानांतरण एवं पारिवारिक संबंधित समस्याओं से रुबरु होकर निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया।