लोक असर समाचार बालोद
विधायक कुंवर सिंह निषाद के अथक प्रयास व नदीम काजी उपसंचालक समाज कल्याण की विशेष रूचि ने एक बार पुनः कचांदुर स्थित सालों से ठप पड़े विशेष आवासीय प्रशिक्षण केंद्र को प्रारंभ कराने में सफल हुए हैं। एक लंबे अंतराल के बाद स्कूल में दिव्यांग बच्चों को गांव के समीप ही पढ़ाई लिखाई की सुविधा मिल जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गुंडरदेही में करमा महोत्सव में 2 माह पूर्व पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने यह मांग की थी कि
कचांदूर में दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित आवासीय केंद्र सालों से बंद है उसे प्रारंभ किया जाए इसके साथ ही उन्होंने उस केंद्र को शिक्षा विभाग के बजाय समाज कल्याण के माध्यम से संचालन करने की मांग की थी। जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपने उद्बोधन में कचांदुर स्थित विशेष आवासीय प्रशिक्षण केंद्र को वर्तमान सत्र से ही समाज कल्याण अपने अधिकार ले , स्कूल प्रारंभ कराने की घोषणा कर दिए थे। जो अब अमल होती है दिखाई दे रही है ।
संस्था के दिव्यांग शिक्षक अरविंद शर्मा ने बताया कि उपसंचालक समाज कल्याण के आदेश पर स्कूल भवन की साफ – सफाई की जा रही है। उम्मीद है शीघ्र ही स्कूल खुल जाएंगी। केंद्र के प्रारंभ होने को लेकर दिव्यांग बच्चे एवं उनके पलकों में काफी खुशी है। वहीं इसके लिए अरविन्द ने विधायक श्री निषाद एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी नदीम काज़ी का आभार जताया है।
लोक असर से बातचीत में नदीम काज़ी उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि 05 जुलाई को क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के हाथो स्कूल प्रारंभ कर दी जायेगी। ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न होने पाए। अन्य सेटअप की कार्यवाही समाज कल्याण विभाग करेगा।
बता दें कि लोक असर ने मुख्यमंत्री के घोषणा उपरांत लगातार समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं विधायक कुंवर सिंह निषाद से सम्पर्क कर स्कूल को शीघ्र खुलवाने का दिव्यांग शिक्षक अरविन्द शर्मा के साथ प्रयास करते रहा है। यह भी बताते चलें कि केंद्र बन्द हो जाने के बाद से जिले में आने वाले कलेक्टर में सारांश मित्तर, किरण कौशल, रानू साहू, जन्मेजय महोबे सभी से व्यक्तिगत तौर पर भेंट इस केंद्र को लेकर अवगत कराया गया था लेकिन किसी ने इस संस्था को पुनः प्रारंभ कराने में गंभीरता से नहीं दिखाई। मुख्यमंत्री द्वारा जिस प्राथमिकता के साथ विशेष आवासीय विद्यालय को समाज कल्याण विभाग में मर्ज करवाया है इससे साबित होता है कि वे शिक्षा को लेकर कितने गंभीर हैं। संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद से संस्था को उम्मीद है कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किया गया भूमि पूजन स्थान पर आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए प्रयास भी करेंगे।