लोक असर समाचार
राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा “बिहार इकाई” के द्वारा आज शकुंतला भवन मुंगेर में राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न समस्याओं की चर्चा के पश्चात संगठन को और सुदृढ़ को ढांचा प्रदान करने हेतु विचार विमर्श किया गया ।

बिहार प्रभारी प्रभात कुमार शाह ने कहा कि पूरे राष्ट्र में हिट एंड रन मामले में जो विरोध प्रदर्शन हुआ उसमें प्रमुखता से राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा न सिर्फ उभर कर सामने आया बल्कि उसने सारथी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया,आज जमीनी स्तर पर यदि किसी के कार्यकर्ता सड़क पर ट्रक ट्रांसपोर्ट सारथी समाज की भलाई के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं तो वह सिर्फ राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के ही कार्यकर्ता है ।
वही दीपक सिँह ने पूरे बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड और उत्तर प्रदेश में परिवहन उद्योग के अन्तर्गत परिवहन व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाएं रखने का आह्वान किया ।
पारस्परिक सामनजस्य व पारदर्शिता पूर्ण संगठन के माध्यम से किसी भी समस्या का समाधान सरलता से किया जा सकता है जिसका उदाहरण राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा ने बीते समय में दिखाया है व यह तो सिर्फ ट्रेलर था फिल्म अभी बाकी है ।
निशांत कुमार सिंह ने संगठन को और सुदृढ़ करने की उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोग संस्था से समय असमय समस्या आने पर सहयोग लेते हैं इसी तरह तन्मयता से संस्था के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं तब इसका दोहरा आनंद आएगा ।
मुंगेर जिला के अभिनव बाबुल ने कहा कि हमारा जिला जिस तरह से सर्वदा ऐतिहासिक उदाहरण का केंद्रबिंदु रहा है राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा में भी बिहार टीम या राष्ट्रीय कार्यकारिणी जब भी आवाज देगी हम संगठन के केंद्रीय बिंदु में साम दाम दण्ड भेद सह सहर्ष प्रस्तुत रहेंगे व जो भी जिम्मेदारी मुंगेर जिला को दी जाएगी मुंगेर जिला उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा,राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा बिहार इकाई के लिए मुंगेर एक मॉडल जिला बनकर उभरेगा यह हमारा आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है ।
प्रदेश अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि कोई भी सरकार हमें कमतर आंकनें का कतई प्रयास न करें कम से कम बिहार चुनाव में इसकी बानगी देखने को मिलेगी ट्रक ट्रांसपोर्टर्स सारथी समाज एकजुट होकर मतदान करेगा जल्द ही पटना कार्यक्रम में इसकी पूर्ण रुपरेखा तय होगी ।
राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजकुमार यादव ने संपूर्ण भारत में ऐतिहासिक केंद्र बिंदु में से एक मुंगेर जिला के अवदानों के प्रति नमन करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया व आशा व्यक्त की। इस संग्रामी धरती ने जो रूपरेखा आज तैयार की है उसके द्वारा सिर्फ मुंगेर ही नहीं बिहार ही नहीं अपितु संपूर्ण राष्ट्र में ट्रक ट्रांसपोर्टर व सारथी समाज एक नया आयाम प्रस्तुत करेगा व निस्वार्थ एंव समर्पित कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज के साथ परिवहन उद्योग के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के सुख-दुख में सदा ही तत्परता सह प्रस्तुत रहेगा ।
जितने कम समय में राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा ने देश के परिवहन उद्योग के सामने संगठन की एक मिसाल पेश की है वह अपने आप में एक उदाहरण है । रविंद्र बधानी ने मोबाईल के जरिये अपना संदेश रखा व मुंगेर टीम को धन्यवाद दिया । प्रभात शाह को राष्ट्रीय कार्यसमिति हेतु नामित करने को समर्थन मिला ।
सभा में मुख्य रूप से कुमोद यादव, अविनब कुमार, संतोष कुमार, बृजेश यादव, संतोष यादव, विपुल सिँह सहित सैकड़ों नेता उपस्थित रहे ।
