शासकीय प्राथमिक शाला बीजाभाटा में पदस्थ शिक्षिका उषा बोरकर निलंबित

lok asar balod

बीजाभाटा के ग्रामीणों ने शिक्षक हटाने की मांग को लेकर राजनांदगांव – अर्जुंदा मार्ग पर 6 घंटे तक चक्का जाम किया। समर्थन में पहुंचे स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने प्रशासन से दो टूक शब्दों में कहा युक्तिकरण प्रक्रिया ही गलत है। विवादित शिक्षिका तथा बीईओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करेंउन्होंने कहा बच्चों के भविष्य के लिए लड़ाई जारी रहेगी। हम भरी बरसात में मांग पूरी होने तक सड़क पर बैठे रहेंगे।

बता दें कि डौडीलोहारा विकासखंड के ग्राम बीजाभाटा में एक शिक्षिका को हटाने व स्थानांतरित शिक्षिका का स्थानांतरण रोकने ग्रामीणों ने मांग की थी। प्रशासन को इसकी सूचना लिखित में दे दी थी। लेकिन विभाग द्वारा इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया जिसे लेकर ग्रामीणों ने राजनांदगांव अर्जुंदा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया था ।

एसडीएम के आश्वासन पर कि निलंबन आदेश जारी कर दिया जाएगा के बाद ग्रामीण एवं विधायक ने चक्का जाम स्थगित कर दिया था। बी ई ओ ने जाँच में शिक्षिका उषा बोरकर की लापरवाही को सही ठहराते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *