राउरकेला महानगर निगम में लूट के खेल पर एनसीपी (अजित गुट) का वार , प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजकुमार यादव ने उठाए सवाल, सीएम से लेकर पीएम तक जांच की मां

लोक असर समाचार

राउरकेला महानगर निगम में विकास के नाम पर जारी कथित लूट-खसोट को लेकर एनसीपी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजकुमार यादव ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने तीखे व्यंग्य करते हुए कहा कि “ओडिशा प्रशासन में संलिप्त बीजद संचालक वी.के. पांडियन के प्रतिनिधियों को सचिवालय बुलाकर जवाब तलब करना चाहिए।”

डॉ. यादव ने आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग से लेकर तेल खरीद, पुराने टेंडर को कमीशन के आधार पर नवीनिकरण और नवीन बाबू की योजनाओं के पट्ट व होर्डिंग्स की देखरेख तक – सब कुछ बीजद नेताओं के हित में चल रहा है। वहीं एनडीए सरकार की योजनाओं के होर्डिंग्स और प्रचार सामग्री की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है न ही प्रचार प्रसार पर ध्यान दिया जा रहा है ।

उन्होंने ट्वीट कर यह भी लिखा,
“एनडीए सरकार के ओडिशा मुखिया मोहन माझी के आउटसोर्शीग को रोकने व वर्तमान सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने के आदेशों को राउरकेला नगर निगम और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहे हैं।”
उन्होंने बीजद नेताओं पर आरोप लगाया कि सफाई,आपूर्ति, सुरक्षा,मानव संसाधन, वाहन और इंजीनियरिंग जैसे विभागों में पुरानी निविदाओं को ही लागू कर अवैध वसूली और पक्षपातपूर्ण व्यवहार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
डॉ. यादव ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए ट्विटर पर #जांचहो और #कार्रवाईहो हैशटैग के साथ एक अभियान भी छेड़ दिया है।राजनीतिक गलियारों में इस बयान के बाद हलचल तेज हो गई है। अब निगाहें शासन और प्रशासन की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं वहीं बीजद नेताओं व ठेकेदारों की भी घिग्गी बंध गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *